ट्रिप के दौरान अगर आपका ट्रैवल बैग या जरूरी सामान खो जाए, तो पूरे ट्रिप का मजा खराब हो जाता है। चाहे आप फ्लाइट, ट्रेन या बस सफ़र कर रहे हो या फिर अपनी कार से कहीं सफ़र पर निकले हो। ये परेशानी तब भी बड़ी हो जाती है जब बैग में जरूरी दस्तावेज़, कपड़े, पैसे और गैजेट्स हों, इन चीजों में से कुछ भी खो जाए, तो आपका सफर खराब हो जाता है। लेकिन, अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो करती हैं, तो आप सफर में बैग या जरूरी सामान खोने वाली परेशनी से बच सकती हैं।
ट्रिप के दौरान फॉलो करें ये टिप्स
हम आपको ट्रिप के दौरान ध्यान रखने वाली कुछ टिप्स बता रहे हैं। अगर आप इन टिप्स को सफर के दौरान फॉलो करती हैं, तो ट्रिप के दौरान आप बैग या जरूरी सामान खोने से बच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-तीन हजार में 200 ट्रिप का मतलब क्या है? रोड ट्रिप की हैं शौकीन तो टोल टैक्स का पूरा गणित जान लें
सामान पर लगाएं टैग
सफर के दौरान आपका बैग न खोएं। इसके लिए आप बैग को एक अलग पहचान दे सकती हैं। आप बैग पर कोई स्टीकर लगाएँ जिसपर आपका नाम, फोन नंबर और ईमेल लिखा हो। इसी के साथ यही जानकारी आप एक कागज पर लिखकर बैग के अंदर भी रख लें।
टैग लगाने से आपका बैग कोई और गलती से नहीं ले जाएगा और अगर ये खो भी जाता है, तो जिसे भी ये मिलेगा वो आपसे आसानी से संपर्क कर पाएगा।
ट्रैकिंग डिवाइस का करें इस्तेमाल
बजार में आपको कई सारे GPS ट्रैकर या ब्लूटूथ ट्रैकर मिल जाएंगे, जिसे आप आपने फोन के साथ कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप अपने फोन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर पाएंगी और अगर ये खो जाए तो, ये आपको आसानी से मिल जाएगा।
बैग की लें फोटो
सफर के दौरान बैग की एक फोटो ले लें, ताकि वह अगर खो जाए तो आप उसकी इसकी फोटो दिखाकर सही जानकारी दे सकें।
इन बातों का रखें खास ख्याल
- यात्रा के दौरान आप आपनेपास एक छोटा बैग रखें जिसमें आप सभी जरूरी दस्तावेज़ों को रख सकें।
- सफर के दौरान कार्ड और कैश को अलग-अलग जगह पर रखें। कैश और कार्ड को आप अपने वॉलेट में रखें साथ ही, कुछ कैश आप अपने पॉकेट या अपने जो कैरी किया है उसमें बैग में रख लें।
- बैग में दी गई जगह के अनुसार ही सामान को उसी जगह पर रखें ताकि आप आसानी से ढूंढ सकें और हड़बड़ी में कुछ भूलने या गिराने से बचेंगी।
- सफर पर जाने के दौरान आप ट्रैवल इंश्योरेंस ज़रूर करवा लें, ताकिसामान खोने पर नुकसान की भरपाई हो सकें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपने बैग को हमेशा अपने सामने रखें।
- इन ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने सफर को टेंशन फ्री बना सकती हैं, और आपका सफर भी अच्छा रहेगा।
इसे भी पढ़ें-जून से लेकर अगस्त तक भारत की ये जगहें होती हैं बेहद खूबसूरत, रोड ट्रिप का है प्लान तो इन्हें जरूरदेखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों