लद्दाख भारत की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टीनेशन में से एक है। हर साल यहां लाखों लोग घूमने जाते हैं बावजूद इसके भी यहां का वातावरण शांत और साफ है। लद्दाख इतना खूबसूरत है कि जो भी एक बार यहां घूमने जाता है फिर यहीं का हो जाता है। फिल्म 3 इडियट तो आपको याद ही है जिसका लास्ट सीन लद्दाख में ही शूट किया गया था। फिल्म की रिलीज़ के बाद यहां पर टूरिस्ट का आना और बढ़ गया लेकिन आमिर खान का लद्दाख से इस कदर लगाव हो गया कि वो आज भी वहां के लिए चैरिटी करते हैं।
लद्दाख बाइकर्स के लिए जन्नत है। बॉलीवुड स्टार्स भी लद्दाख जाना पसंद करते हैं इतना ही नहीं कई विदेशी भी भारत में सिर्फ लद्दाख घूमने के लिए स्पेशली आते हैं। अगर आप लद्दाख पहली बार घूमने जा रही हैं तो आप इन बातों का ख्याल रखें आपका ट्रिप और भी मज़ेदार बन जाएगा।
पहाड़ों के मौसम के बारे में तो हर कोई जानता है कि वो कभी भी बदल जाता है। लद्दाख घूमने जा रही हैं तो आप सर्दी गर्मी बारिश हर मौसम को एक ही दिन में एक्सपीरियंस कर सकती हैं। वहां पर मौसम देखते ही देखते मिनटों में बदल जाता है। अभी खिलखिलाती धूप होगी तो कुछ ही मिनटों में बारिश या ठंडी तेज हवाएं शुरु हो जाएंगी। लेकिन इस मौसम को जीने का भी अपना ही मज़ा है। या यूं कहा जाए कि इसे जीने ही लोग लद्दाख घूमने जाते हैं। लद्दाख में पहले दिन आप ज्यादा दूर घूमने जाने का प्लान ना बनाएं। एक जगह ठहरकर वहां का मौसम महसूस करेंगी तो आपको काफी आराम महसूस होगा।
लद्दाथ के स्थानीय फूड की बात करें तो यहां पर थुकपा और जौं से बनने वाली बियर चांग बहुत फेमस है लेकिन स्वाद के चक्कर में आप इसे ज्यादा खाने से बचें क्योंकि पहाड़ी एरिया में या फिर आप कहीं भी घूमने जा रही हों ज्यादा खाने से बचना चाहिए और सोच समझकर ही खाना चाहिए। लद्दाख जाकर आप वहां तो लोकल फूड एक बार जरुर ट्राय करें।
लद्दाख नो प्लास्टिक जोन है यहां का वातावरण बेहद साफ है और यहां पर प्रदूषण नाममात्र का ही है। लद्दाख घूमने जा रही हैं तो ध्यान रखें कि ये नो प्लास्टिक ज़ोन है इसलिए आप भी यहां पर प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें।यहां पर प्लास्टिक पर बैन है लेकिन आपके पास अगर प्लास्टिक की बोतल है तो आप उसे फेंकें नहीं क्योंकि यहां बने इकोलॉजिकल सेंटर में 7 रुपए में भरवा सकती हैं लेकिन यहां पर गलती से भी आप इसे फेंके नहीं। अगर लद्दाख में आप कहीं दूर के इलाके में घूमने भी जा रही हैं तो ख्याल रखें और कूड़ा वहां फेंकने के बजाय इसे अपने साथ ले आएं और होटल के डस्टबिन में ही फेंके।
लद्दाख में कैसा भी मौसम हो लेकिन आप जितना हो सके उतना ढके हुए कपड़े पहनकर ही घूमें क्योंकि यहां के लोगों को स्किन शो वाले कपड़े पसंद नहीं है तो हो सकता है कि आप भी असहज महसूस करें। नंगे पैर, कंधे, कमर या बॉडी के किसी पार्ट को शो ना करें क्योंकि यहां को स्थानीय लोग इसे पसंद नहीं करते। इतना ही नहीं अगर आप लद्दाख में किसी धार्मिक जगह जा रही हैं तो खासतौर पर ढके हुए कपड़े पहनकर ही जाएं। हालांकि यहां के लोग नम्र होते हैं इसलिए आप उनका दिल ना दुखाएं। लद्दाख ट्रिप में सबसे जरूरी चीज है गर्म कपड़े। इन्हे साथ रखना न भूलें। मोटी जैकेट के अलावा कई लेयर के कपड़े सर्दी से बचने के लिए जरुर रखें
इसके अलावा लद्दाख में पब्लिक प्लेस और कैब में स्मोकिंग कानून जुर्म माना जाता है। इसलिए आपको किसी ने ऐसा करता देख लिया तो वो आपकी शिकायत भी कर सकता है तो सावधान रहें और स्मोकिंग ना करें।
लद्दाख घूमने जा रही हैं तो लेह सिटी में आप चेंगस्पा रोड पर ठहरें यह जगह शहर में ठहरने का सबसे अच्छा ऑप्शन है। इतना ही नहीं यहां पर आपको होम स्टे का ऑप्शन भी मिलेगा जो होटल और गेस्ट हाउस से सस्ता होता है। लेह लद्दाख में आप अपने बजट के हिसाब से अपने ठहरने का इंतजाम कर सकती हैं।
लद्दाख घूमने जा रही हैं तो एक बात जरुर ध्यान में रखें कि यहां खाने और ठहरने के बाद घूमने पर भी काफी खर्च होता है अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं तो शेयर टैक्सी कर सकतीहैं जो वहां के किसी भी लोकल टैक्सी स्टैंड से मिल जाएंगी। एक बात और भी आपको बता होनी चाहिए कि टैक्सी स्टैंड से मिलने वाली टैक्सी ज्यादा लंबी दूरी तक नहीं जाती ये टैक्सी आपको सिर्फ आसपास की लोकल जगह ही घूमाती है लेकिन आसपास घूमने के लिए सबसे बेस्ट हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।