ट्रैवल करते हुए इन टिप्स की मदद से खुद को रखें आर्गेनाइज

ट्रैवलिंग के दौरान खुद को आर्गेनाइज रखना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपके लिए खुद को आर्गेनाइज रखना काफी आसान हो जाएगा।
image

ट्रैवल करना तो हम सभी को बेहद अच्छा लगता है, लेकिन घुमक्कड़ी हमारे लिए सिरदर्द ना बन जाए, इसके लिए जरूरी है कि ट्रैवल करते हुए खुद को आर्गेनाइज रखें। जब ऐसा नहीं होता है तो हम खुद को मानसिक रूप से तनावग्रस्त महसूस करते हैं। हम सभी कभी ना कभी इस स्थिति से गुज़रे हैं - आखिरी समय में सामान पैक करने में गड़बड़ी से लेकर ज़रूरी सामान भूल जाना या फिर अपने डॉक्यूमेंट्स को सही तरह से ना ढूंढ पाना हमें काफी परेशान कर सकता है।

ऐसे में हमारी ट्रिप का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो इस परेशानी से बच सकते हैं।

इसके लिए बस आपको थोड़ी सी प्लानिंग करनी होगी और बस आपका काम हो गया। आप थोड़ा स्मार्ट पैकिंग करने से लेकर अपने डॉक्यूमेंट की डिजिटल प्रिंटिंग रखने तक कई छोटे-छोटे टिप्स को अपना सकते हैं। चाहे आप पहली बार अकेले टूर पर निकल रहे हों या फिर आपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने का मन बनाया हो, कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपकी ट्रिप को अधिक आर्गेनाइज बनाएंगे। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में-

करें थोड़ी प्लानिंग

why planning is important

अगर आप अधिक आर्गेनाइज तरीके से ट्रैवल करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ हद तक पहले ही प्लानिंग कर लें। मसलन, आपकी ट्रिप कितने दिन की है और आप क्या पहनना चाहते हैं, उसकी प्लानिंग कर लें। आप वर्सेटाइल कपड़े चुनने की कोशिश करें, जिन्हें आसानी से मिक्स और मैच किया जा सके।

इस तरह आप बेहद आसानी से कम कपड़ों में डिफरेंट लुक्स क्रिएट कर पाएंगे। जब आपके पास सामान अपेक्षाकृत कम होगा तो ऐसे में उसे आर्गेनाइज रखना भी अधिक आसान होगा।

तैयार करें पैकिंग लिस्ट

why packing should be organised

अगर आप अपनी पूरी ट्रिप के दौरान आर्गेनाइज रहना चाहती हैं तो ऐसे में पहले पैकिंग लिस्ट बनाना यकीनन काफी फायदेमंद रहता है।

हमेशा पैकिंग शुरू करने से पहले पैकिंग लिस्ट बना लें। उसमें आप कपड़ों से लेकर टॉयलेटरीज़ व चार्जर आदि को शामिल कर सकते हैं। जब आप शुरुआत से एक चेकलिस्ट अपने पास रखते हैं तो इससे कुछ भी आइटम भूलने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: हैवी सूटकेस से हो जाते हैं परेशान, तो इन टिप्स को अपनाकर लाइट करें पैकिंग

पैकिंग क्यूब्स का करें इस्तेमाल

packing cubes are important

यह एक बेहद ही अमेजिंग तरीका है अपनी ट्रिप को आर्गेनाइज रखने का। पैकिंग क्यूब्स यकीनन आपकी ट्रिप के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।

इन पैकिंग क्यूब्स की मदद से आप अपना सारा सामान आसानी से आर्गेनाइज तरीके से सूटकेस में रख सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान होता है और वापिस रखना भी। यह आपकी पूरी ट्रिप को काफी रिलैकि्ंसग और आर्गेनाइज्ड बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रैवल के लिए करें इस तरह से पैकिंग, एकदम हल्का लगेगा लगेज

डॉक्यूमेंट्स की हो डिजिटल कॉपी

कई बार ऐसा होता है कि ट्रैवल करते हुए आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स खो जाते हैं और फिर बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आपको ऐसी किसी समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए आप अपने पासपोर्ट से लेकर टिकट, आईडी प्रूफ आदि की डिजिकल कॉपी हमेशा अपने फोन या ई-मेल में रखें। आप इसे क्लाउड पर भी स्टोर कर सकते हैं। अगर कुछ खो जाता है, तो उस समय आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP