आजकल ट्रेवलिंग के टाइम पर ड्रोन का इस्तेमाल करने का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है क्योंकि हर कोई चाहता है कि वो अपनी ट्रेवलिंग की यादों को खूबसूरत फोटोज और वीडियो के जरिए कैद कर सकें। ऐसे में ड्रोन ना केवल आपको किसी भी स्थान को अलग से देखने का मौका देता है बल्कि इसके जरिए आप शानदार तरीके से अपनी यात्रा की यादों को समेट पाते हैं।
भारत के कई स्थानों पर ड्रोन का प्रयोग भी पूरी तरह से बैन है। कहीं ऐसा ना हो कि ड्रोन के चक्कर में आपको जेल की हवा खानी पड़े इसलिए ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें ये बातें।
ड्रोन इस्तेमाल से पहले नियमों को जानिए
ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले इससे जुड़े नियमों को जान लेना जरूरी है मतलब अगर आप इंडिया में ड्रोन का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इसके नियम पता होना जरूरी है। नियमों के अनुसार इंडिया में केवल 2 किलो तक का सामान उठाने वाले ड्रोन ही कानून से बाहर है इससे ज्यादा का वजन उठाने वाले ड्रोन के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है।
रजिस्ट्रेशन करवाना ना भूलें
सरकार ने कमर्शियल रूप से ड्रोन इस्तेमाल के लिए एक ऐप विकसित किया है जहां यूजर को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इंडिया में एयरपोर्ट और बॉर्डर इलाकों के अलावा वीआईपी और दिल्ली में विजय चौक के आसपास भी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंधन है। ड्रोन उड़ाते समय हमेशा इसके आसपास के लोगों का ध्यान रखें क्योंकि ड्रोन से किसी भी व्यक्ति को चोट पहुंच सकती है या ड्रोन में लगी बैटरी में टक्कर लगने से विस्फोट भी हो सकता है।
एयरपोर्ट पर ना करें ड्रोन का इस्तेमाल
अधिकतर ड्रोन में लिथियम बैटरी लगती हैं जो विस्फोटक सामान में गिनी जाती है इसलिए एयरपोर्ट के चेक इन बैगेज में इसे नहीं ले जा सकते आप इसे अपने साथ कैरी ऑन लगेज में साथ रख सकती हैं। कैरी ऑन लगेज में ड्रोन को रखने से वो टूटेगा भी नहीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों