Train tickets 10 lakh insurance: हिंदुस्तान का कोना-कोना आज के समय में जुड़ा हुआ है, तो उसमें भारतीय रेलवे का काफी योगदान है। आज की तारीख में पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत का लगभग हर राज्य रेलवे से जुड़ा हुआ है।
ट्रेन एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा देश के किसी भी हिस्से में पहुंचना आज करोड़ों लोगों के लिए आसान हो चुका है। हालांकि, यह भी सच है कि अभी भी कुछ पहाड़ी जगहों पर ट्रेन का चलना बाकि है।
ट्रेन से यात्रा करना सस्ता तो है, लेकिन कई बार यह भी देखा जाता है कि रेल हादसे में कई लोगों का घर तक उजाड़ जाता है। आय दिन देश के कई हिस्सों में रेल हादसे होते हैं। ऐसे में हादसे में किसी का घर न उजड़े, इसके लिए रेलवे लगभग हर यात्री को इंश्योरेंस लेने की सलाह देता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप टिकट बुक करते समय करीब 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।
यात्री को मिलता है करीब 10 लाख तक का इंश्योरेंस
शायद आपको मालूम है, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान 1-2 लाख नहीं, बल्कि करीब 10 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस देता है।
जी हां, आपको यह भी बता दें कि इस इंश्योरेंस के माध्यम से ट्रेन में अनहोनी होने की स्थिति में यात्रियों को हुई नुकसान की भरपाई के लिए या सुविधा देती है।
इसे भी पढ़ें:क्या है IRCTC SBI प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड और कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ? आप भी जानें
45 पैसे खर्च करके 10 लाख तक का इंश्योरेंस
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि एक ट्रेन टिकट पर करीब 45 पैसे खर्च करके आप पूरे 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।
जी हां, भारतीय रेलवे टिकट बुक करते समय सिर्फ 45 पैसे चार्ज करता है और इसके बदले किसी भी अनहोनी के लिए 10 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इस राशि को घायल व्यक्ति और मृतकों के परिवारजनों को दी जाती है।(कंफर्म टिकट बुक करने के टिप्स)
ट्रैवल इंश्योरेंस का चुनाव कैसे कर सकते हैं?
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के जरिए इस ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं। जी हां, आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुक करते समय यात्री को इस ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प चुनने का ऑप्शन दिया जाता है।
आपको बता दें कि जब भी आप आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं, तो पेमेंट से पहले इंश्योरेंस लेने और नहीं लेने का ऑप्शन दिखाई देता है। जैसे ही आप इंश्योरेंस ऑप्शन को सेलेक्ट करके टिकट बुक करते हैं, तो आपके ई-मेल एक लिंक भेजा जाता है। इस लिंक में सम्बंधित जानकारी जैसे-नाम, मोबाइल नंबर और नॉमिनी डिटेल्स भरकर पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:स्पेशल ट्रेन में कम खर्च में टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करना न भूलें
इंश्योरेंस क्लेम करने का तरीका क्या है?
इंश्योरेंस को क्लेम करने का तरीका काफी आसान है और इसके लाभ आसानी से उठा भी सकते हैं। जी हां, ट्रेन दुर्घटना की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति या नॉमिनी क्लेम कर सकते हैं।
इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले इंश्योरेंस प्रदान करने वाली कंपनी के पास जाना होगा। इसके बाद कंपनी से सभी जानकारी मालूम करने के बाद क्लेम कर सकते हैं।(PQWL ट्रेन टिकट क्या होता है?)
आपको बता दें कि क्लेम करने के लिए नॉमिनी या पैसेंजर का आधार कार्ड, डेथ सर्टिफिकेट, ट्रेन टिकट आदि डॉक्यूमेंट्स पास में होना बहुत जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि एक्सीडेंट होने के चार महीने के भीतर ही आपको क्लेम करना होगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-irctc,hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों