herzindagi
image

तिरुपति बालाजी के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब इस नए श्रीवाणी दर्शन टिकट सेंटर से बुकिंग कर पाएंगी आप

तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। जहां हर साल लाखों भक्त आते हैं और महंगे से महंगा चढ़ावा चढ़ा कर जाते हैं। लेकिन आम लोगों को मंदिर में दर्शन के लिए टिकट खरीदने में परेशानी होती है।
Editorial
Updated:- 2025-07-24, 12:27 IST

तिरुपति बालाजी के भक्तों को अब टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। क्योंकि, अब भक्तों के लिए तिरुमाला बोर्ड ने खास सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने बीते दिनों नए टिकट काउंटर की शुरुआत की, जिसका नाम श्रीवाणी दर्शन टिकट केंद्र है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस काउंटर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यह काउंटर कहां बनाया गया है और यात्रियों को इससे कैसे फायदा होगा, इसके बारे में आप यहां पढ़ सकती हैं।

तिरुमला के दर्शन के लिए नया टिकट काउंटर कहां बना है?

श्रीवाणी दर्शन टिकट केंद्र तिरुमला अन्नामय्या भवन के सामने बनाया गया है। तिरुमला अन्नामय्या भवन से तिरुपति बालाजी मंदिर की दूरी लगभग 1.2 किमी की है। आप पैदल भी इस सफर को पूरा कर सकती हैं। अगर आप यात्रा करने जा रही हैं, तो ध्यान रखें कि टिकट लिए बिना आपको दर्शन का मौका नहीं मिलने वाला। नया टिकट काउंटर इसलिए बनाया गया है ताकि लोगों को घंटों तक टिकट के लिए लाइन में न लगना पड़े। भक्त अक्सर सुबह 5 बजे से ही टिकट में लाइन में लग जाते थे, ताकि उन्हें पहले टिकट प्राप्त हो सके।

इसे भी पढ़ें- इस टूर पैकेज से जाएं तिरुपति बालाजी के दर्शन करने, खर्च आएगा 15000 से भी कम

tirupati balaji new srivani darshan ticket booking centre for avoid long queuesS

तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए टिकट प्राइस क्या है?

  • अगर आप दर्शन के लिए स्पेशल एंट्री टिकट बुक करते हैं, तो इसके लिए आपको 300 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। लेकिन ध्यान रखें कि इस टिकट की बुकिंग आप ऑनलाइन ही कर सकती हैं। इस टिकट बुकिंग आप अक्टूबर 2025 से कर पाएंगी। इसमें आपको स्लॉट मिलता है, जिसके हिसाब से आप दर्शन कर पाती हैं।
  • तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए VIP टिकट सबसे महंगी है। इसमें यात्रियों को लगभग 10 हजार रुपये एक टिकट के देने होते हैं। इसमें एक घंटे में आपको अच्छे से दर्शन करने का मौका मिलता है। तीर्थयात्री लगभग 45-50 मिनट में दर्शन पूरा कर सकते हैं।
  • अगर आप स्पेशल टिकट नहीं लेना चाहती हैं, तो बालाजी के दर्शन फ्री में भी कर सकती हैं। लेकिन इसमें आपको भीड़ में लगकर भगवान के दर्शन करने होंगे। ध्यान रखें कि प्रसाद के लड्डू के लिए आपको पैसे देने होंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- तिरुमला वैकुंठ द्वार दर्शन के बाद आस-पास कहां घूमने जा सकते हैं लोग, जानें

tirupati balaji new srivani darshan ticket booking centre for avoid long queuesSS

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।