तिरुपति बालाजी के भक्तों को अब टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। क्योंकि, अब भक्तों के लिए तिरुमाला बोर्ड ने खास सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने बीते दिनों नए टिकट काउंटर की शुरुआत की, जिसका नाम श्रीवाणी दर्शन टिकट केंद्र है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस काउंटर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यह काउंटर कहां बनाया गया है और यात्रियों को इससे कैसे फायदा होगा, इसके बारे में आप यहां पढ़ सकती हैं।
श्रीवाणी दर्शन टिकट केंद्र तिरुमला अन्नामय्या भवन के सामने बनाया गया है। तिरुमला अन्नामय्या भवन से तिरुपति बालाजी मंदिर की दूरी लगभग 1.2 किमी की है। आप पैदल भी इस सफर को पूरा कर सकती हैं। अगर आप यात्रा करने जा रही हैं, तो ध्यान रखें कि टिकट लिए बिना आपको दर्शन का मौका नहीं मिलने वाला। नया टिकट काउंटर इसलिए बनाया गया है ताकि लोगों को घंटों तक टिकट के लिए लाइन में न लगना पड़े। भक्त अक्सर सुबह 5 बजे से ही टिकट में लाइन में लग जाते थे, ताकि उन्हें पहले टिकट प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें- इस टूर पैकेज से जाएं तिरुपति बालाजी के दर्शन करने, खर्च आएगा 15000 से भी कम
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- तिरुमला वैकुंठ द्वार दर्शन के बाद आस-पास कहां घूमने जा सकते हैं लोग, जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।