herzindagi
tirumala tirupati devasthanam ekadashi 2025 tour packages in irctc price and all details

टूर पैकेज से जा सकते हैं तिरुमला वैकुंठ एकादशी 2025 में शामिल होने, जानें कितना आएगा खर्च

तिरुमाला मंदिर में शुभ वैकुंठ एकादशी का आयोजन हर साल धूमधाम से किया जाता है। इस साल 10 से 19 जनवरी 2025 तक पड़ने वाली वैकुंठ एकादशी के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सेवाएं खोल दी गई है।
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 09:50 IST

भारतीय रेलवे के टूर पैकेज से न केवल आप हिल स्टेशन बल्कि ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। हाल ही, तिरुमला वैकुंठ एकादशी 2025 के दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा खोल दी गई है। लेकिन इसके बाद भी लोगों को आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले मंदिर दर्शन के लिए यात्रा टिकट से लेकर होटल और खाने-पीने की सुविधा का इंतजाम अलग से करना पड़ेगा। इसलिए एसे लोग जो इन सभी झंझट से बचना चाहते हैं, उन लोगों के लिए टूर पैकेज की सुविधा लाई है। इस टूर पैकेज में आपकी यात्रा का पूरा ध्यान भारतीय रेलवे द्वारा रखा जाएगा। आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधा मिलने वाली है।

चेन्नई और तिरुपति टूर पैकेज

tirumala tirupati devasthanam ekadashi 2025 tour packages in irctc price and all details

  • इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज के लिए टिकट आप हर गुरुवार बुक कर पाएंगे।
  • 9 जनवरी को गुरुवार पड़ रहा है, इस दिन के लिए आप टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम LORD BALAJI DARSHAN- CONFIRMED TICKET है।
  • आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पढ़ सकते हैं।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

पैकेज फीस

tirumala tirupati devasthanam ekadashi 2025 tour packages in irctc price and all details2

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 38210 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 23950 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 20050 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 11410 रुपये है।

इसे भी पढ़ें- Budget Tour Packages: 25 से 1 जनवरी के बीच शुरू हो रहे हैं ये धमाकेदार टूर पैकेज, बिना देर किए कर लें टिकट बुक

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

यह विडियो भी देखें

  • पैकेज फीस में आपको 3एसी क्लास में कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलेगी।
  • डीलक्स कमरे में 02 रात ठहरने के लिए तिरुपति और चेन्नई में होटल।
  • घूमने के लिए कार से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • होटल में नाश्ता और रात का खाना मिलेगा।

पैकेज फीस में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

tirumala tirupati devasthanam ekadashi 2025 tour packages in irctc price and all details3

  • होटल में व्यक्तिगत खर्च जैसे मिनरल वाटर, रूम हीटर, सॉफ्ट और हार्ड ड्रिंक जैसी चीजें लेने पर अलग से पैसे देने होंगे।
  • दर्शनीय स्थलों पर दर्शन के लिए चार्ज लगता है, तो आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध और राजनीतिक गड़बड़ी के कारण उत्पन्न होने वाली कोई भी लागत ग्राहक द्वारा वहन की जाएगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- TTD Online Tickets: तिरुमला वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, जानें क्या है सही तरीका

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।