herzindagi
best things to know before your first hot air balloon ride tips

Hot Air Balloon Ride Tips: हॉट एयर बैलून राइड पर जाने से पहले इन ट्रैवल टिप्स को न करें इग्नोर

हॉट एयर बैलून राइड एक मजेदार गतिविधि माना जाता है। इस मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाने से पहले इन ट्रैवल टिप्स फॉलो करना कतई न भूलें।  
Editorial
Updated:- 2024-03-13, 11:52 IST

Hot air balloon ride Tips: भारतीय लोग पहाड़, रेगिस्तान या समुद्र के किनारे सबसे अधिक घूमने का शौक रखते हैं। जिस तरह भारतीय लोग इन जगहों पर घूमने का शौक रखते हैं, ठीक उसी तरह इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटीज भी करने का शौक रखते हैं।

पहाड़ों में ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग, कैम्पिंग, रॉक क्लाइंब और रॉप राइड पसंद किया जाता है। समुद्र तट में वाटर स्पोर्ट और रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करना जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज को पसंद किया जाता है।

हॉट एयर बैलून राइड भी पर्यटकों के लिए सबसे रोमांचक गतिविधियों में शामिल है। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक राजस्थान, हम्पी, लोनावाला जैसी जगहों पर इस मजेदार एक्टिविटी का लुत्फ उठाते हैं।    

लेकिन यह भी सच है कि हॉट एयर बैलून राइड करते समय कई लोगों के साथ आकस्मिक घटनाएं भी घट जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी पहली बार हॉट एयर बैलून राइड करने जा रहे हैं, तो फिर आपको इन ट्रैवल टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

खुद को तैयार करें

know before your first hot air balloon ride tips

एडवेंचर एक्टिविटीज को करने से पहले खुद को तैयार करना बहुत जरूरी होता है। जी हां, जिस तरह से रिवर राफ्टिंग या पैराग्लाइडिंग करते समय आपको तैयार होने की जरूरत है, ठीक उसी तरह हॉट एयर बैलून राइड के लिए तैयार होना पड़ेगा।

ऐसे बहुत बार देखा जाता है कि जोश में आकर कई लोग हॉट एयर बैलून राइड करने पहुंच तो जाते हैं, लेकिन जब बैलून राइड ऊपर पहुंचता है, तो घबराने लगते हैं। ऐसे में जब हवा में कोई घबराने लगता है, तो आकस्मिक घटनाएं भी घाट जाती है। ऐसे में अगर आप पहली बार हॉट एयर बैलून राइड करने जा रहे हैं, तो इसके लिए खुद को तैयार कर लें।

इसे भी पढ़ें: Lakshadweep Tourism: लक्षद्वीप पहुंचने का ये सस्ता और आसान तरीका नहीं जानते होंगे आप 

ऊंचाई से डर लगता है तो हॉट एयर बैलून राइड न करें  

things to know before hot air balloon ride

हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठाने से पहले आपको यह शत प्रतिशत यह तय करना लेना चाहिए कि आपको अधिक ऊंचाई से डर नहीं लगता हो, क्योंकि कई बैलून राइड की ऊंचाई जमीन से करीब 600-800 मीटर उंची होती है। (Skydiving करने से पहले इन टिप्स को न करें इग्नोर)    

यहां कई बार देखा जाता है कि कई लोगों को ऊंचाई से डर लगता है, लेकिन फिर भी मन को मारकर हॉट एयर बैलून राइड करने पहुंच जाते हैं। जब जमीन से 600-800 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते हैं, तो घबराने लगते हैं और इसी बीच घटना घाट जाती है। ऐसे में अगर आपको ऊंचाई से डर नहीं लगता हो, तभी आप हॉट एयर बैलून राइड के लिए पहुंचे।

हॉट एयर बैलून राइड का पायलट प्रोफेशनल होना चाहिए  

first hot air balloon ride sfty tips

हॉट एयर बैलून राइड के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आप जिस पायलट के साथ उड़ान भरने वाले हैं, वो प्रोफेशनल है या नहीं। अगर हॉट एयर बैलून राइड का पायलट प्रोफेशनल नहीं है, तो फिर उसके साथ राइड पर आपको नहीं जाना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान, हम्पी, लोनावाला, गोवा और दिल्ली एनसीआर जैसी जगहों पर हॉट एयर बैलून राइड करवाने के लिए कई प्रोफेशनल पायलट मौजूद होते हैं। 

सेफ्टी किट जरूर इस्तेमाल करें

know before your first hot air balloon ride

जिया तरह ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग या पैराग्लाइडिंग के लिए सेफ्टी किट की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह हॉट एयर बैलून राइड के लिए सेफ्टी किट जरूरी है। हालांकि, कई जगह बैलून राइड के लिए सेफ्टी किट दिया जाता है।

हॉट एयर बैलून राइड के दौरान हेलमेट, जूते, दस्ताने, एल्बो गार्ड, सेफ्टी गार्ड और एक पैराशूट कंधे में लटकाना कतई न भूलें। पैराशूट कंधे में लटकाने से पहले उसे खोलने आदि की जानकारी पलायट लेना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: पहली बार कर रहे हैं क्लिफ जंपिंग तो इन टिप्स का जरूर रखें ध्यान

 


इन टिप्स को भी फॉलो करें

हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठाने से पहले आपको इन टिप्स को भी फॉलो करना चाहिए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।