herzindagi
How do you cliff dive without getting hurt

पहली बार कर रहे हैं क्लिफ जंपिंग तो इन टिप्स का जरूर रखें ध्यान

अगर आपको एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना अच्छा लगता है तो आपको क्लिफ जंपिंग करने में यकीनन काफी मजा आएगा। हालांकि, क्लिफ जंपिंग करते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-02-11, 13:00 IST

जब भी हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो यही सोचते हैं कि वह ट्रिप हमारे लिए बेहद यादगार हो। यही कारण है कि लोग अपने इंटरस्ट को ध्यान में रखते हुए डेस्टिनेशन और एक्टिविटीज को चुनते हैं। हो सकता है कि आपको एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना काफी अच्छा लगता हो। ऐसे में आप यकीनन ऐसी जगह जाना चाहेंगे, जहां पर आप कोई नई एडवेंचर्स एक्टिविटी को एन्जॉय कर सकें।

यूं तो आप कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज को एक्सपीरियंस कर सकते हैं, लेकिन क्लिफ जंपिंग का अपना एक अलग ही मजा है। जब आप क्लिफ से जंप करते हैं और पानी में कूदते हैं तो उस एक्सपीरियंस को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हालांकि, अगर आप पहली बार क्लिफ जंपिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है, ताकि आप खुद को नुकसान ना पहुंचाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

लोकेशन का रखें ध्यान

जब भी आप क्लिफ जंपिंग का मन बनाएं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि किसी भी क्लिफ से ना कूदें। बल्कि ऐसी जगह ही चुनें, जिसे क्लिफ जंपिंग के लिए जाना जाता हो। इससे आपको यह पता चलता है कि वह स्थान क्लिफ जंपिंग के लिए सुरक्षित है। हमेशा यह जरूर सुनिश्चित करें कि पानी गहरा है और चट्टानों, मलबे या तेज़ धाराओं जैसे खतरों से मुक्त हो।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की ये बस जो कराएगी एक साथ 10 जगहों पर ट्रैवल, कम बजट वाले इस तरह करें ट्रिप प्लान

अकेले जाने से बचें

अगर आप पहली बार क्लिफ जंपिंग कर रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप कभी भी अकेले चट्टान से कूदने न जाएं। कोशिश करें कि आपके साथ कोई दोस्त या ग्रुप जरूर हो। सुरक्षा की दृष्टि से इसे सही माना जाता है। इस तरह, अगर किसी तरह की इमरजेंसी भी होती है तो आपकी सहायता के लिए वहां पर कोई मौजूद अवश्य होगा।

cliff jumping for beginners

टेक्निक हो सही

जब आप क्लिफ जंपिंग करते हैं तो आपकी टेक्निक भी सही होनी चाहिए। मसलन, आप आप अपने दोनों पैरों को एक साथ रखें और बाहों को अपनी छाती पर रखें। अब आप चट्टान से कूदें। चोट के जोखिम को कम करने के लिए अपने शरीर को सीधा रखें। कोशिश करें कि पहले आप पैर पानी को छुएं, ना कि आपका सिर या छाती।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में ट्रेकिंग करने के लिए इन जगहों को करें एक्सप्लोर

कॉम्पलेक्स ना हों आपके मूव्स

अगर आप पहली बार क्लिफ जंपिंग कर रहे हैं या फिर एक बिगनर है तो हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप कूदते समय तरह-तरह के मूव्स से बचें। मसलन, आप पहली बार में दूसरों की देखा-देखी फ्लिप, ट्विस्ट या स्पिन का प्रयास ना करें। इसे आपको चोट लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। एक बिगनर के रूप में आपको सीधे ही जंप करना चाहिए। यह आपके अधिक सुरक्षित है और इसमें भी आपको उतना ही मजा आएगा।

कान का भी रखें ख्याल

अक्सर इस टिप पर किसी का ध्यान नहीं जाता है, लेकिन आपको अपने पूरे शरीर पर ध्यान देना चाहिए। क्लिफ जंप करते हुए प्रेशर एक बड़ा इश्यू हो सकता है, जिससे आपके कानों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, जैतून के तेल या सिलिकॉन का उपयोग करके अपने कानों की देखभाल करें।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।