Amrit Udyan 2024 Ticket Booking: अगर आपको रंग बिरंगे फूलों और पौधों को देखना पसंद है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान एक बार फिर आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। 15 एकड़ में फैले इस गार्डन में 159 किस्म के गुलाब, ट्यूलिप समेत तमाम किस्म के फूल और पौधे मौजूद हैं।
राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आम जनता 2 फरवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान में विजिट कर सकती है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में टिकट बुक कर सकते हैं। आप ऑनलाइन टिकट बुक करके अमृत उद्यान घूमने जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, जानें खुलने की तारीख और टाइमिंग
अमृत उद्यान में प्रवेश निःशुल्क है।
अमृत उद्यान में प्रवेश के लिए नॉर्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन का गेट नंबर 35 से किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: अंग्रेजों ने बनवाया फिर भी क्यों कहते थे इसे मुगल गार्डन? जानिए इसका इतिहास
अमृत उद्यान जाने के लिए पास वाला मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है, केंद्रीय सचिवालय से विजिटर्स के लिए शटल सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: RASHTRAPATI BHAVAN
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।