भारतीय रेलवे द्वारा महिलाओं के लिए खास तरह की सुविधाएं दी जाती है। लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए रेलवे द्वारा अलग सुविधाएं है। अक्सर महिलाओं को ट्रेन में यात्रा के दौरान इन सुविधाओं की जानकारी नहीं होती।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे की तरफ मिलने वाली खास सुविधाओं के बारे में बताएंगे।
दिव्यांग कोच में कर सकती हैं ट्रैवल (Railway Rules For Pregnant Ladies)
दिव्यांग कोच में किसी भी यात्री को ट्रैवल करना मना होता है। अगर फिर भी कोई यात्री इस कोच में ट्रैवल करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उन्हें फाइन भरना होगा। लेकिन इस कोच में अब गर्भवती महिलाएं ट्रैवल कर सकती हैं।
इस अनुमति की मांग मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के बेटे की तरफ से की गई थी। जिसके बाद रेलवे द्वारा इसकी अनुमति दे दी गई। (भारत के 5 सबसे खतरनाक ट्रेन हादसे)
इसे भी पढ़ें- Indian Railway Rule: चलती ट्रेन से अगर गिर गया मोबाइल तो क्या करोगे? जानें कैसे हो पाएगी मदद
निचली बर्थ की सुविधा
अगर आपने गलती से किसी और सीट के लिए सीट बुक कर ली हैं, इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे की तरफ से प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए निचली सीटें देने का प्रावधान है।
आप टीटीई से सीट बदलने की मांग कर सकते हैं। इसके सिवा आप ऑनलाइन टिकट बुक करते समय भी नीचे की सीट बुक कर सकती हैं। (रेलवे के ये पांच नियम)
इसे भी पढ़ें- ट्रेन टिकट पर मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस बुकिंग के समय ना करें कंजूसी
मेरी सहेली टीम करेगी आपकी मदद (Meri Saheli Helpline Number)
अगर आपको ट्रेन में यात्रा करते समय किसी तरह की परेशानी होती है, तो आप 139 नंबर पर संपर्क करके मदद की मांग कर सकती हैं। मेरी सहेली टीमों का गठन हर स्टेशन पर किया गया है।
यह टीम महिलाओं पर होने वाले विभिन्न अपराध से लेकर, किसी भी तरह की मदद की सुविधा प्रदान करती है। अगर आप 139 पर कॉल करती हैं, तो आपको तुरंत रिस्पॉन्स मिलेगा।
इसके सिवा आप ऑल इंडिया सिक्योरिटी (Railway Protection Force) हेल्पलाइन नम्बर 182 पर भी कॉल कर सकती हैं। अगर यहां से आपको मदद नहीं मिलती है, तो आप सरकारी रेलवे पुलिस (Government Railway Police) से भी सहायता मांग सकती हैं। इसके लिए आपको 1512 नंबर पर कॉल करना होगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों