Railway Rules from 1 July : भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित माना जाता है। इसलिए भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए बेहतरीन और फायदेमंद सुविधाओं को लेकर आते रहता है। हाल में ही भारतीय रेलवे द्वारा कई नए नियमों को लागू किया गया है। 1 जुलाई से अब पहले की तरह तत्काल टिकट बुकिग नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा, रिजर्वेशन चार्ट जारी करने से लेकर टिकट किराए में बढ़ोतरी को लेकर भी नए नियम लागू हुए हैं। ऐसे में अगर आप भी नियमित समय पर ट्रेन से यात्रा करते रहते हैं, तो फिर आपको 1 जुलाई 2025 से लागू सभी नए रेलवे नियमों के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए।
तत्काल टिकट को लेकर नए नियम
इस आर्टिकल में सबसे पहले तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में हुए बदलाव को लेकर बात कर लेते हैं।
- तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
- 15 जुलाई से अगर कोई तत्काल टिकट बुक करता है, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा।
- OTP वेरिफिकेशन के बाद ही यात्री टिकट बुक कर पाएगा।
- अगर कोई यात्री IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं करता है, तो तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएगा।
- हालांकि, नॉर्मल टिकट के नियमों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें:PQWL ट्रेन टिकट क्या होता है और कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? आप भी जानें
8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट
- रेलवे के नए नियम के तहत अब ट्रेन खुलने से पहले ठीक 8 घंटे पहले ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाएगा।
- आपको बता दें कि पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी करने का नियम ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले का था।
- इस ने नियम के तहत यात्री को 8 घंटे पहले पता चल जाएगा कि टिकट कन्फर्म हुआ है यह नहीं।
- नए नियम के तहत दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट रात 9 बजे तक ही तैयार कर दिया जाएगा।
ट्रेन टिकट का बढ़ा किराया
1 जुलाई से ट्रेन टिकटों में भी इजाफा हुआ है। नॉन एसी से लेकर एसी क्लास के टिकटों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है।
- नए बदलाव के तहत नॉन एसी क्लास के कराए में 1 पैसे प्रति किमी का इजाफा किया गया है।
- एसी टिकट में भी किराया बढ़ा है। इसके तहत, एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ाया गया है।
- अगर कोई यात्री 500 किमी की यात्रा करता है, तो एसी क्लास में 10 रुपये और नॉन एसी क्लास में 5 रुपये अधिक देने हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:ट्रेन खुलने से 48 घंटे पहले कन्फर्म टिकट को कैंसिल किया तो कितना रिफंड मिलेगा? जानें पूरा नियम
वेटिंग ट्रेन टिकट को लेकर नए नियम
- 1 जुलाई से वेटिंग ट्रेन टिकट को लेकर भी नियमों में बदलाव कर दिया गया है।
- नए नियम के तहत अब किसी भी क्लास में कुल सीटों के मुकाबले 25% (प्रतिशत) से अधिक वेटिंग टिकट बुक नहीं हो सकता है।
- अगर किसी कोच में कुल 100 सीटें हैं, तो अब सिर्फ 25 टिकट भी यात्री वेटिंग टिकट बुक कर पाएंगे।
- इस नए नियम के तहत ट्रेन में अधिक भीड़ नहीं होगी। खासकर, तीज-त्योहार के मौके पर।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों