herzindagi
port blair and havelock tour package starting date budget and all details

पोर्ट ब्लेयर और हैवलॉक के इस टूर पैकेज से बस 2 बार मिलेगा घूमने का मौका, टिकट खत्म होने से पहले बुक कर लें

भारतीय रेलवे के टूर पैकेज से अगर आप यात्रा करते हैं, तो आपको सस्ते में ट्रिप प्लान करने की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। IRCTC पहले ही आपको यात्रा का बजट बता देता है, जिससे आपको अपने खर्चों के बारे में पता चल जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-21, 13:07 IST

हरे-भरे जंगलों, सफेद रेत वाले समुद्र तटों और साफ नीले पानी वाली जगह पर अगर छुट्टियां मनाने का मौका मिल जाए, तो इससे अच्छा सुकून और क्या होगा। कई लोग हैं, जो बीच लवर होते हैं। उन्हें पहाड़ों से ज्यादा समुद्र तट के किनारे घंटों समय बिताना अच्छा लगता है। लेकिन परिवार के साथ छुट्टियां मनाना हो या पार्टनर के साथ। हमेशा लोगों को ट्रिप प्लानिंग और खर्चे की चिंता सताती है।

वह इस बात से परेशान रहते हैं कि क्या उन्हें अच्छा होटल मिलेगा, क्या वह बजट में घूम पाएंगे या फिर उन्हें घूमने के लिए कैब बुक करना होगा और खर्चा अधिक होगा। अक्सर इस तरह की चिंता की वजह से वह ट्रिप कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, इसके लिए भारतीय रेलवे अब आपकी मदद कर रहा है। भारतीय रेलवे समय-समय पर ऐसे टूर पैकेज लेकर आता है, जिसमें उनके घूमने के लिए सभी तैयारियां पहले ही कर ली जाती है।

पोर्ट ब्लेयर और हैवलॉक टूर पैकेज

port blair and havelock tour package starting date budget and all details1

  • इस पैकेज के लिए आप केवल हैदराबाद से टिकट बुक कर सकते हैं। इसलिए अगर आप दूसरे शहरों से ट्रिप प्लान करना चाह रहे हैं, तो पहले आपको हैदराबाद आना होगा।
  • हैदराबाद से ही आपको फ्लाइट मिलेगी।
  • पैकेज में आपको घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पोर्ट ब्लेयर और हैवलॉक के अलावा इस पैकेज में नेई भी घुमाया जाएगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी से हो रही है। फरवरी के बाद आप 12 मार्च को इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि केवल 2 बार ही आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस

port blair and havelock tour package starting date budget and all details32

  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 68320 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 51600 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 49960 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 42950 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें-Bengaluru से ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन का प्लान बना रहे लोगों को एक बार इन टूर पैकेज का बजट देखना चाहिए, ट्रिप हो जाएगा आसान

यह विडियो भी देखें

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

port blair and havelock tour package starting date budget and all details4

  • हैदराबाद से पोर्ट ब्लेयर और वापस हैदराबाद तक के लिए फ्लाइट की टिकट का खर्च पैकेज फीस में शामिल है।
  • होटल की सुविधा का खर्च इस पैकेज फीस में शामिल है।
  • घूमने के लिए ऐसी वाहन की सुविधा मिलेगी। और
  • नील द्वीप, हैवलॉक द्वीप, रॉस द्वीप, नॉर्थ बे द्वीप और वापसी के लिए बोट में बैठने का खर्च इसमें शामिल है।
  • हवाई अड्डे से पिकअप और ड्रॉप और पूरे दिन घूमने के लिए वाहन की सुविधा मिलेगी।
  • 4 दिन नाश्ता और 5 रात के लिए भोजन मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी से टूर एस्कॉर्ट

इसे भी पढ़ें-Perfect Snowfall Getaways: शिमला से लेकर केदारनाथ तक बर्फ की सफेद चादर से ढके ये पहाड़, घूमने से पहले एक बार देख लें यहां का मनमोहक नजारा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik,irctc

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।