herzindagi
image

मसूरी के बाहर से ही लौटना पड़ सकता है आपको.. बिना टिकट न जाएं घूमने, जानें रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

Mussoorie Tourist Registration Portal: मसूरी में अब आप कभी भी अपने दोस्तों के साथ प्लान करके छुट्टियां मनाने नहीं जा सकती। अब आपको पूरी प्लानिंग की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि प्रशासन द्वारा हर यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है।
Editorial
Updated:- 2025-08-01, 13:55 IST

How to Register for Mussoorie Trip: जिस तरह से चार धाम यात्रा पर निकलने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है। ठीक उसी तरह अब मसूरी जाने के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि पिछले कुछ सालों से मसूरी में पर्यटक भर-भर के आ रहे हैं। ऐसे में भीड़ की वजह से लोगों का ट्रिप खराब हो रहा है। लोग घंटों तक सड़कों पर जाम में फंसे रहते हैं। यही कारण है कि अब प्रशासन द्वारा एक नया कदम उठाया है। इससे हिल स्टेशन पर भीड़ तो कम होगी ही, साथ में सफाई और पहाड़ी जगहों का ख्याल रखने में मदद मिलेगी।

मसूरी के लिए रजिस्ट्रेशन कहां से होगा? (Mussoorie Trip Registration Guide)

  • 1 अगस्त यानी आज से मसूरी पहुंचने से पहले हर पर्यटक को उत्तराखंड पर्यटन विभाग के पोर्टल पर अपनी जानकारी भरनी जरूरी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन में आपको अपने बारे में डिटेल्स भरेंगे। अगर आप अपनी गाड़ी से आ रहे हैं, तो आपको गाड़ी नंबर भी देना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले आप Mussoorie Registration Website- registrationandtouristcare.uk.gov.in की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  • यहां आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डालना होगा और नीचे दिया हुआ कैप्चा भरना होगा।
  • कैप्चा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब आपके नंंबर पर ओटीपी आएगा।

mussoorie registration website know step by step guide1

  • अब 6 नंबर का ओटीपी आपके नंबर पर आएगा, इसे भरें और सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा।
  • तस्वीर में नजर आ रही सभी डिटेल्स, जैसे नाम, सरनेम, एड्रेस, कितने लोग जा रहे हैं साथ, मोबाइल नंबर और होटल की डिटेल्स भरनी होगी। प्रॉपर्टी में आपको होटल का नाम डालना होगा।
  • यह सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको सेव प्रोफाइल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी डिटेल्स प्रशासन तक पहुंच चुकी हैं।
  • अब आपके सामने एक पास खुल जाएगा, जब आप मसूरी जाएंगे, तो इसे दिखाना पड़ेगा।
  • पहाड़ों पर घूमने का प्लान इस समय हजारों लोग बना रहे हैं, इसलिए उन्हें इन बातों का अब ध्यान रखना होगा। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मसूरी में कैंपटी वाटरफॉल का भयानक रूप देखने के बाद घबराए पर्यटक, IMD ने जारी किया अलर्ट..जानें कब घूम सकते हैं

 

How to Register for Mussoorie Trip

 

इसे भी पढ़ें- मसूरी-ऋषिकेश और नैनीताल में लगा ट्रैफिक देख कर ट्रिप प्लान कैंसिल कर रहीं हैं, तो इन शांत और खूबसूरत जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।