Mussoorie Monsoon Travel Difficulties:ऐसा लग रहा है कि मसूरी में बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है। बारिश की वजह से मसूरी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित है। वहीं मसूरी घूमने का प्लान करके गए लोग भी बारिश की वजह से कहीं बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। तेज बारिश में सड़क पर पैदल आप भीगते हुए नहीं चल सकते। वहीं मसूरी में अक्सर लोग स्कूटी या बाइक से सफर करते हैं, इसलिए बारिश में बाइक से सफर करना भी आसान नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रैवलर के अनुभव से बताएंगे कि बारिश में किस तरह की परेशानी ज्यादा देखने को मिल रही है।
मसूरी में बारिश के दौरान किस तरह की परेशानी आती है? (Mussoorie Weather Impact)
- मसूरी में अक्सर स्कूटी और बाइक से सफर करने वाले लोगों को बारिश में परेशानी होती है। क्योंकि, छाता लेकर आप बाइक पर नहीं बैठ सकते। अगर आपने रेनकोट पहना है, तो भी तेज बारिश में आंखें खोलना मुश्किल हो जाता है। हेलमेट पर लगातार पानी गिरने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है। इससे हादसा होने का खतरा ज्यादा रहता है। बाइक और स्कूटी पर निकले लोग अक्सर तेज बारिश में जगह-जगह बाइक-स्कूटी रोककर बारिश कम होने या रुकने का इंतजार करते हैं। ऐसे में 2 दिन के ट्रिप पर आए लोगों का दिन खराब हो जाता है।
- मसूरी में बारिश के समय जलभराव की समस्या भी देखने को मिलती है। कई टूरिस्ट प्लेसिस के रास्ते पानी से भर जाते हैं, जिससे रास्ता खराब होने की वजह से लोकेशन पर पहुंचना लोगों को मुश्किल होता है।
- बारिश के मौसम में अधिकतर दुकानें भी बंद होती है। इतना ही नहीं रात के समय भी दुकानें जल्दी बंद हो जाती है। ऐसे में आपको होटल में बैठने के सिवा और कोई ऑप्शन नजर नहीं आता।
- कई लोग होटल से चेकआउट करके अपना सामान लेकर मसूरी में घूमने निकलते हैं। ऐसे में उनके सारे कपड़े बारिश में भीग जाते हैं और बैग भी बारिश में भीग जाता है। ऐसी स्थिति में उन्हें घूमना काफी भारी पड़ जाता है, क्योंकि वह बीमार पड़ जाते हैं।
- बारिश के मौसम में मसूरी में चीजें और भी ज्यादा महंगी मिलने लगती है। खाने-पीने की चीजों से लेकर होटल के रेट ज्यादा हो जाते हैं, जिससे लोगों का खर्च भी ज्यादा होता है।
- बारिश के मौसम में पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं ज्यादा होती हैं, जिससे डर की वजह से लोग होटल में ही रहने को मजबूर हो जाते हैं।
- मसूरी में बारिश के समय ट्रैफिक की समस्या भी बहुत ज्यादा होती है, जिसकी वजह से लोग ज्यादा परेशान रहते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों