herzindagi
about long weekend in january  travel plan

Long Weekend In January: जनवरी में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान

Long Weekend in January 2024: अगर आप भी जनवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सिर्फ 1 दिन छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने के बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-02, 12:58 IST

Long Weekend in January 2024 India: समय-समय पर घूमना फिरना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है। इसलिए जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने निकल जाते हैं।

बहुत से लोग घूमने के लिए लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं, क्योंकि लॉन्ग वीकेंड में कम को लेकर कोई झंझट नहीं होती है। लॉन्ग वीकेंड आते ही परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

अगर आप भी जनवरी के महीने में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का मजा उठाना चाहते हैं, तो आप आसानी से अपनों के साथ धमाकेदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

जनवरी में घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Long Weekends In January 2024)

अगर आप जनवरी के महीने में 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑफिस से 25 जनवरी या 29 जनवरी को छुट्टी लेकर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने निकल सकते हैं।

जनवरी में लॉन्ग वीकेंड कब पड़ने वाला है? (Long Weekend In January Date)

Long Weekend In January Date

जनवरी में आप कुछ इस तरह घूमने का प्लान बना सकते हैं-

  • 25 जनवरी- (बृहस्पतिवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 26 जनवरी- (शुक्रवार-गणतंत्र दिवस-सरकारी छुट्टी)
  • 27 जनवरी- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 28 जनवरी- (रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 29 जनवरी- (सोमवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)

इस तरह आप 25 जनवरी या 29 जनवरी में से किसी 1 दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने के बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। इन 4 दिन की छुट्टियों में भारत की इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Romantic Places: पार्टनर के संग जनवरी में इन हसीन जगहों पर पहुंचें, नहीं करेगा लौटने का मन

जनवरी में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In January 2024)  

जनवरी साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के कई हिस्सों में ठंड पड़ती है। ऐसे में कई लोग ठंड में बर्फबारी वाली जगह तो कई लोग गर्म जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं।

  • बेताब घाटी (Betab Valley)- अगर आप जनवरी के महीने में मनमोहक बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको इस बार बेताब घाटी पहुंच जाना चाहिए। बेताब घाटी जम्मू-कश्मीर में मौजूद किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। जनवरी में यहां खूब बर्फबारी होती है।

 Betab Valley jammu kashmir

  • जोधपुर (Jodhpur)- अगर आप जनवरी में पड़ने वाली ठंड से दूर किसी शानदार जगह छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर शहर पहुंचा जाना चाहिए। जनवरी के मौसम में भी यहां का वातावरण गर्म रहता है। जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल और शीश महल जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destinations: राजस्थान के सबसे खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन, इनसे बेहतर और सस्ती जगह नहीं मिलेगी

 

  • कूर्ग (Coorg)- जनवरी की छुट्टियों में दक्षिण भारत किसी हसीन और मनमोहक जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर कर्नाटक के कूर्ग में पहुंच सकते हैं। यहां समुद्र के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं।

  Coorg south india

  • कपकोट (Kapkot)- कपकोट उत्तराखंड की एक छोटी लेकिन, बेहद ही शानदार और सुकून भरी जगह है। अगर आप नैनीताल और मसूरी की भीड़ से दूर हसीन वादियों में यादगार छुट्टी बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको कपकोट जरूर पहुंचना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।