herzindagi
irctc new guidelines for travel

देर रात ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है भारी, IRCTC ने जारी किए नए नियम

अगर आप घूमने के लिए ट्रेन का रात का सफर ज्यादा करते हैं तो भारतीय रेलवे की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन की जानकारी जरूर होनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-11-02, 17:02 IST

आज के समय में भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे पेचीदा रेल नेटवर्क में से एक है। ये वो नेटवर्क है जिससे हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में एक नॉर्मल नियम का बदलाव कई लोगों पर असर डाल सकता है। IRCTC के किसी नियम में बदलाव होता है तो वो यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखकर ही किया जाता है और ऐसा ही एक बदलाव हाल ही में हुआ है।

IRCTC ने देर रात ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ नए नियम जारी किए हैं। वैसे तो ये नए दिशा-निर्देश रात में ट्रेनों में सो रहे लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं, लेकिन अगर आपको इन नियमों की सही जानकारी नहीं होगी तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

क्या है IRCTC?

What is IRCTC

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है, जिसे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के रूप में जाना जाता है। इसकी अपनी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट है, जिसे रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है। आप इस वेबसाइट के जरिए रेलवे के नियम या यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने का लाभ उठा सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम

क्या हैं नए नियम?

IRCTC Night Guidlines

ये तमाम नियम सरकार की ओर से रात में ट्रेनों में सो रहे लोगों की सुविधा के लिए हैं ताकि उन्हें सफर करते वक्त किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, आइए जानते हैं।

  • ट्रेन में सफर के दौरान रात 10 बजे के बाद मोबाइल पर तेजी से बात कर रहे हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • नए नियमों के मुताबिक रात की यात्रा के दौरान आप तेज आवाज में संगीत भी नहीं सुन सकते हैं। (सर्दियों में घूमने निकलने से पहले 4 विशेष बातों का आप भी रखें ध्यान)
  • अगर यात्री को किसी भी तरह की परेशानी होती है और वो शिकायत करता है तो उसका निराकरण करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी।
  • पिछले साल रेलवे बोर्ड ने नियमों का एक सेट पेश किया था, जिसमें ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (टीटीई) रात 10 बजे के बाद टिकट की जांच नहीं कर सकता है।
  • केवल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मिडिल बर्थ वाले यात्री आराम से सो सकते हैं।
  • अब आप रात को 10 बजे के बाद लाइट भी नहीं जला सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई यात्री रात 10 बजे के बाद भी लाइट जलाते रहते हैं, जिससे कोच और आसपास के डिब्बों में बैठे सभी लोगों की नींद में खलल पड़ता है।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-IRCTC ने बदला ट्रेन बोर्डिंग से जुड़ा एक जरूरी नियम, यात्रियों को करना होगा ये काम

यहां मिलेगी पूरी जानकारी

IRCTC News in Hindi

अगर आप इन नियमों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा। वहां से आप टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं और इस दौरान आपको भुगतान करना होगा। (हिमालय का IRCTC पैकेज)

वहीं अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप अधिक जानकारी के लिए +91 8638507592, +91 9957644166, +91 6002912335, +91 9731704869,+91 9957644161 आदि पर कॉल कर सकते हैं।

अगर आपका रात का कोई सफर यादगार रहा है, तो हमें अपना एक्सपीरियंस कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।