शादी के बाद कपल्स के लिए हनीमून के लिए लोकेशन का चुनाव करना मुश्किल होता है। क्योंकि वह किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां खर्चा भी कम आए और घूमने का मजा भी दोगुना हो। ऐसे में कम बजट वाली अच्छी जगह तलाश करना एक बड़ा काम है। साथ ही, हनीमून प्लान करते हुए उन्हें घूमने के लिए कैब, रहने के लिए होटल और लोकेशन पर जाने के लिए फ्लाइट या ट्रेन की टिकट जैसी सभी तैयारियां खुद करनी पड़ती है।
अब इन सभी तैयारियों में कुल कितना खर्चा आएगा, कपल इसका पूरा खर्चा निकाल नहीं पाते। इसलिए कई बार हनीमून पर किसी खास जगह घूमने जाना कपल को महंगा भी पड़ जाता है। लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप भारतीय रेल के पैकेज के जरिए हनीमून पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
इसमें आपको अधिक खर्चे की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पैकेज में होटल से लेकर खाने तक की सभी तैयारियां भारतीय रेल की तरफ से की जाती है।
भारत में हनीमून के लिए लद्दाख सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां की खूबसूरती आपके खूबसूरत रिश्तें में और भी ज्यादा प्यार भर देगी। फ्लाइट के जरिए आपको इस ट्रिप में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- पंचकूला के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन
यह विडियो भी देखें
सुबह के नाश्ते के बाद आपको लेह-श्रीनगर राजमार्ग पर पर्यटन स्थलों पर घुमाया जाएगा। शांति स्तूप और लेह पैलेस का भ्रमण करने के बाद आप हॉल ऑफ फ़ेम (भारतीय सेना द्वारा विकसित एक संग्रहालय) और गुरुद्वारा पत्थर साहिब (भारतीय सेना द्वारा निर्मित और रखरखाव किया गया एक गुरुद्वारा) घूमने जा सकेंगे।
यहां तक के लिए आपको कैब या बस की सुविधा मिलेगी। इसके बाद आप मैग्नेटिक हिल, पवित्र सिंधु और जांस्कर नदियों के संगम और अलची मठ घूमने जाएंगे। इसके बाद आपको वापस होटल लाया जाएगा।
इसी तरह अगले 5 दिन आपको अलग-अलग जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- मात्र 5000 में पूरा हो जाएगा कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर, नए साल पर इस तरह करें प्लानिंग
दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 53,000 रुपये हैं। इस पैकेज में आपको कुल 6 रात और 7 दिनों तक लद्दाख घूमने का मौका मिलेगा।
इसमें घूमना-फिरना, खाना-पीना और होटल का खर्चा शामिल है। 6 दिनों तक आप इस पैकेज फीस में होटल में रह पाएंगे और घूम पाएंगे। दो लोगों के लिए कुल पैकेज फीस 105000 रुपये हैं।
पैकेज के लिए टिकट आप भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।