Train Ticket Rules: ट्रेन में बच्चों के हाफ-फुल टिकट लेने का क्या है तरीका और रूल्स, जानें

Train Ticket For Children: अगर आप भी बच्चों के हाफ-फुल ट्रेन टिकट को लेकर असमंसज में फंस गए हैं, तो आइए जानते हैं क्या कहता है भारतीय रेलवे का नियम।
image

How to book half ticket in irctc: देश के किसी एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने के लिए सबसे सस्ता और सुरक्षित यातायात किसी चीज को माना जाता है, तो उसका नाम है भारतीय रेलवे।

भारतीय रेलवे, देश का एक ऐसा यातायात साधन है, जिसके द्वारा हर रोज लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगहों के लिए यात्रा करते हैं। इसलिए भारतीय ट्रेन देश की लाइफ लाइन भी मानी जाती है।

ट्रेन से यात्रा करना आसान तो है, लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि जो माता-पिता बच्चों के साथ ट्रैवल करते हैं, तो बच्चों के टिकट को लेकर अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। कई लोग यह सोचते हैं कि बच्चे का फूल टिकट ले लिया जाए तो कई लोग इस सोच में पड़ जाते हैं कि कैसे बच्चे का हाफ टिकट लेते हैं।

अगर आप भी अक्सर बच्चों के साथ ट्रेन से यात्रा करते हैं और उनके हाफ-फुल टिकट को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सारी कंफ्यूज दूर हो जाएगी।

कितने साल तक के बच्चों का हाफ टिकट ले सकते हैं? (Half Train Ticket Rules For Children)

Half Train Ticket Rules For Children

बच्चों का ट्रेन टिकट बुक करने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी होता है कि किस उम्र तक के बच्चों के लिए हाफ टिकट ले सकते हैं और कितने साल से अधिक बच्चों का फुल टिकट लेना अनिवार्य होता है।

दरअसल, भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए हाफ टिकट लिया जा सकता है। इसके अलावा, नियम के मुताबिक 5 साल से कम उम्र के बच्चों को बिना टिकट के साथ ले जाया जा सकता है। नियम के अनुसार 1-4 साल के बच्चों के लिए रिजर्व बोगी में रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:IRCTC Benefits: क्या आप IRCTC टूर पैकेज के इन बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं? अगली बार उठाएं इनका लाभ

बच्चों के हाफ टिकट बुक करने पर क्या होगा?

how to book half ticket in irctc online

अगर आप यह सोच रहे हैं कि 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए हाफ टिकट बुक करते हैं, तो बच्चों के लिए सीट मिल जाएगी, तो आप गलत साबित हो सकता है, क्योंकि हाफ टिकट पर सीट नहीं मिलती है।

दरअसल, रेलवे नियमों के अनुसार अगर कोई माता-पिता 5 से 12 साल तक के तक बच्चों के लिए हाफ टिकट लेता है, तो उसे अलग से सीट नहीं मिलती है। रेलवे नियमों के अनुसार अगर बच्चों के लिए अलग से सीट लेना चाहते हैं, तो फिर आपको टिकट के पूरे पैसे देने होंगे।

नवजात बच्चों के लिए बेबी बर्थ सीट

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए हाल में ही भारतीय रेलवे द्वारा महिला यात्रियों के लिए (बेबी बर्थ सीट) एक नई सुविधा की शुरुआत की गई है।

बेबी बर्थ सीट के तहत ट्रेन के लोअर बर्थ में एक छोटी सी बेबी बर्थ सीट लगाई गई है ताकि महिलाएं नवजात बच्चों के साथ आसानी से यात्रा कर सकें। आपको यह भी बता दें कि बेबी बर्थ सीट के लिए अलग से चार्ज नहीं लगता है। इसके लिए बस टिकट फॉर्म भरते या टिकट लेते समय आपको बच्चे के बारे में जानकारी भरनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:Long Weekend in 2025: क्या आप भी कर रहे हैं लॉन्ग वीकेंड का इंतजार, यहां देंखें साल 2025 की पूरी लिस्ट

बच्चों का हाफ टिकट कैसे बुक करें

train ticket age limit for child in hindi

5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए हाफ टिकट बुक बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से बुक कर सकते हैं। ऑफलाइन टिकट के लिए आपको पास में स्थित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा और टिकट फॉर्म भरते समय अपने साथ बच्चे का भी विवरण भरना होगा।

इसके अलावा, अगर आप irctc वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट लेते हैं, तो अपना नाम भरने के बाद आपको ऑप्शन में Add infant with berth अगर सीट चाहिए तो, अगर सीट नहीं चाहिए तो add infant without berth सेलेक्ट कर लीजिए। अगर आप add infant without berth सेलेक्ट करके सीट बुक करते हैं, तो टिकट का हाफ पैसा लगेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP