International Tour Packages Booking Tips: विदेशी घूमना लगभग हर किसी का सपना होता है। विदेश घूमने की की बात होती है, तो कई लोग डायरेक्ट टिकट लेकर घूमने जाते हैं, तो कई लोग टूर पैकेज में माध्यम से घूमने जाते हैं।
भारतीय जब विदेश घूमने जाते हैं, तो कई लोग टूर पैकेज का सिर्फ अमाउंट देखते हैं और टिकट बुक कर लेते हैं। सस्ता होने पर पर्यटक विदेश घूमने का टिकट बुक तो कर लेते हैं, लेकिन जब विदेश में पहुंचते हैं, तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अगर आप भी आने वाले दिनों में इंटरनेशनल टूर पैकेज बुक करने जा रहे हैं, तो हम आपको कुछ ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके ट्रिप को यादगार और शानदार बना सकते हैं।
अच्छे से टूर पैकेज कॉस्ट के बारे में मालूम करें
अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको टूर पैकेज का कॉस्ट चेक करना चाहिए। आपको यह भी मालूम करना चाहिए कि ट्रिप का कॉस्ट प्रति व्यक्ति क्या है? इसके अलावा, अगर दो और तीन लोग एक साथ जाते हैं, तो फिर ट्रिप का कॉस्ट क्या होगा?
कई इंटरनेशनल टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति का किराया अलग होता है। अगर दो लोग एक साथ टूर पैकेज बुक करते हैं, तो कुछ पैसे कम लगते हैं। वही, अगर तीन लोग एक साथ टूर पैकेज बुक करते हैं, तो पैसे और भी कम लगते हैं। ऐसे में आप तीन लोग एक साथ टूर पैकेज बुक करते हैं, तो बहुत कम पैसे में ट्रिप बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ गुफा तक कैसे पहुंचा जा सकता है? यहां जानिए पूरा रूट
टूर एजेंसी के बारे में चेक करना न भूलें
अगर आप विदेश घूमने के लिए अपना टूर पैकेज किसी टूर एजेंसी के माध्यम से बुक करने वाले हैं, तो फिर आपको उस टूर एजेंसी के बारे में जरूर मालूम करना चाहिए। कई बार यह देखा जाता है कि लोग सस्ता टूर पैकेज देखकर अनजाने टूर एजेंसी से टिकट बुक कर लेते हैं और बाद में उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है। इसलिए किसी भी ट्रैवेल एजेंसी द्वारा टिकट बुक करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें।
टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
टूर एजेंसी के बारे में जानने के बाद आपको टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जरूर मालूम करना चाहिए। पैकेज बुक करने से पहले आपको यह जरूर मालूम करना चाहिए कि घूमने के लिए टूर पैकेज की तरफ से ट्रांसपोर्ट मिल रहा या नहीं, टूर पैकेज में सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर का खाना, शाम को स्नैक्स और रात में खाना मिल रहा है या नहीं, होटल किस स्तर का है, ट्रिप में सेफ्टी का क्या स्तर है आदि-आदि चीजों में बारे में जरूर मालूम करें।
टूर पैकेज में दिखाई जाने वाली जगहें
टूर पैकेज कॉस्ट और टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चेक करने के बाद यह जरूर चेक करना चाहिए कि ट्रिप में आपको कौन-कौन सी जगहें दिखाई जाएंगी।
यह अक्सर देखा जाता है कि ट्रिप में बहुत सारे डेस्टिनेशन्स के नाम लिखे होते हैं, लेकिन विदेश पहुंचने के बाद सिर्फ एक-दो डेस्टिनेशन ही घुमाते हैं। इसलिए आप एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार क्रॉस चेक कर लीजिए कि ट्रिप में कौन-कौन से डेस्टिनेशन कवर किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:क्या पहलगाम अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर ट्रिप कर दिया है कैंसिल? तो यहां जाने कैसे मिल सकता है आपको रिफंड
पॉलिसी और रिफंड नियम चेक करना न भूलें
यह कई बार देखा जाता है कि जब कोई इंटरनेशनल टूर पैकेज बुक करता है, तो वो सिर्फ सस्ता देखकर बुक कर लेता है और रिफंड नियम के बारे में पढ़ता ही नहीं है। ऐसे में अगर किसी वजह से ट्रिप ड्रॉप हो जाती है, तो रिफंड मिलने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में किसी भी विदेशी टूर पैकेज को बुक करते समय आपको दिशा निर्देश को जरूर पढ़ना चाहिए।
- नोट: इंटरनेशनल ट्रिप बुक करते समय आप यह भी चेक कर सकते हैं कि ट्रिप में ट्रैवल ट्रैवल इंश्योरेंस है या नहीं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों