ट्रेन में सीटें वेटिंग होने के बाद भी टिकट बुक कर रही हैं, तो रेलवे का नया अपडेट जान लें

Railway Waiting List Limit: वेटिंग टिकट का यह नया नियम 16 जून से लागू हो गया है। ऐसे में यदि आप टिकट बुक करने जा रही हैं और सीटें वेटिंग में दिख रही हैं, तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि ऐसी स्थिति में टिकट लेना ठीक रहेगा या नहीं।
indian railways new rule only 25 percent waiting list allowed in train

Indian Railways New Waiting Ticket rule:भारत में ट्रेन से सफर करने वाले लोग वेटिंग सीटें होने के बाद भी बुकिंग कर लेते हैं। इसका कारण यह है कि उन्हें उम्मीद रहती है कि सीटें कंफर्म हो जाएगी। अक्सर कई ट्रेनों में 200 से 250 तक वेटिंग भी देखने को मिलती है। इसका अर्थ है कि इतने लोग पहले ही टिकट बुक करके कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए अब रेलवे ने नया नियम लेकर आई है। इसके आने से यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि एक लिमिट में ही लोग वेटिंग टिकट बुक कर पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वेटिंग टिकट के इस नए नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

वेटिंग टिकट को लेकर नया नियम क्या है? (Waiting List Ticket New Rules)

रेलवे की तरफ से वेटिंग टिकट की बुकिंग को लेकर नई जानकारी दी गई है कि अब हर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट वाली टिकट केवल 25% ही होगी। हर कोच के हिसाब से यह संख्या डिसाइड की जाएगी। उदाहरण के लिए अगर जिस क्लास में आप टिकट बुक कर रही हैं, उसमें 100 सीटें है, तो वेटिंग टिकट केवल 25 लोगों को ही बुक करने का मौका मिलेगा। अगर 25 लोगों ने टिकट बुक कर ली है, तो टिकट बुक करने का ऑप्शन हट जाएगा। आप न ही ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन, किसी भी तरह से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

  • पहले 50 से ज्यादा वेटिंग होने के बाद भी लोग वेटिंग में टिकट बुक कर लेते थे। इसके बाद वह आखिरी समय तक वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने का इंतजार करते थे। ऐसे में 100 से ज्यादा वेटिंग वाली टिकट के कन्फर्म होने के चांस न के बराबर होते हैं।
  • नए नियम के अनुसार, हर कोच में वेटिंग सीटों की संख्या का 25% वेटिंग टिकट होगा।
  • उदाहरण के लिए, अगर किसी कोच में 400 सीटें हैं, तो वेटिंग में केवल 100 लोग ही टिकट बुक कर सकते हैं। यह नियम सभी क्लास पर लागू किया गया है।
  • रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को एक आदेश भेजा है। इस आदेश में कहा गया है कि अब वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों की संख्या, हर क्लास में उपलब्ध सीटों की संख्या का 25% से ज्यादा नहीं होगी। मतलब, अगर किसी क्लास में 100 सीटें हैं, तो वेटिंग लिस्ट में सिर्फ 25 लोगों के ही नाम होंगे।
indian railways new rule only 25 percent waiting list allowed in train1

यह नियम क्यों लाया गया? (New Railway Waiting Ticket Rule 2025)

इसका सबसे बड़ा कारण ट्रेन में वेटिंग टिकट के साथ सफर करने वाले यात्रियों को रोकने के लिए है। भले ही वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने पर यात्रियों की रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी लोग वेटिंग टिकट के साथ सफर करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह आखिरी समय तक टिकट के कन्फर्म होने का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में जब सीटें कन्फर्म नहीं होती, तो उनके पास वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने के अलावा कोई चारा नहीं होता। ऐसे में इस तरह के यात्रियों पर रोक लगाने के लिए रेलवे की तरफ से नया नियम लाया गया है।इसमेंकोटा के तहत टिकटऑप्शन को हटाने के बाद बुकिंग होगी।

indian railways new rule only 25 percent waiting list allowed in train2

इसे भी पढ़ें:Railway Monthly Pass: रेलवे मंथली पास कौन और कैसे बनवा सकते हैं, पैसे की बचत होगी और लाइन में लगाने का झंझट होगा खत्म

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP