बच्चों को शहर के बाहर कहीं घुमाने नहीं लेकर जा पाते हैं, तो वीकेंड पर शहर में ही घूमने का प्लान बना लें। क्योंकि, बच्चों के साथ समय बिताने पर रिश्ता मजबूत होता है और बच्चे रोज की पढ़ाई की चिंता को भूलकर मस्ती कर पाते हैं। वीकेंड पर 1 दिन का ट्रिप प्लान करने पर न ज्यादा खर्च होता है और न ही आपको ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है। बच्चों को आप इस रविवार नेहरू जूलॉजिकल पार्क घुमाने का प्लान बनाएं। यह पार्क घूमने के लिए इतना अच्छा है कि बच्चे बार-बार यहां जाने की जिद करेंगे। इस जगह की खासियत यह है कि यहां उन्हें नए-नए जीवों के बारे में जानने का भी अवसर मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप पहली बार यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो बजट की चिंता न करें। क्योंकि, यहां टिकट प्राइस काफी कम है।
नेहरू जूलॉजिकल पार्क में टिकट प्राइस
- बच्चों के लिए टिकट प्राइस 50 रुपये है।
- युवाओं को प्रति व्यक्ति 100 रुपये देने होंगे।
- अगर आप कैमरा लेकर जाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि आपको 150 रुपये अलग से देना होगा।
- कैमरे से वीडियो शूट के लिए 2500 रुपये आपको देने होंगे।
- सफारी के लिए टिकट प्राइस 100 रुपये है। बच्चों और युवाओं दोनों के लिए टिकट प्राइस सेम है।
नेहरू जूलॉजिकल पार्क का समय
- सोमवार के दिन पार्क बंद रहता है।
- मंगलवार से रविवार तक पार्क खुलने का समय 8:30 से 4 बजे तक खुला रहता है।
- लोकेशन- मीर आलम टैंक के पास, एनएच 44, बहादुरपुरा, हैदराबाद
- पार्क के लिए टिकट आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
- यहहैदराबाद में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहहै।
नेहरू जूलॉजिकल पार्क की खासियत
यह पार्क 380 एकड़ में फैला हुआ है। जिससे आप समझ सकते हैं कि आप यहां घंटों समय बिता पाएंगे। पैदल यात्रा में आपको काफी समय बीत जाएगा, इसलिए अपने साथ पीने का पानी लेकर चलें। इस पार्क में 1,500 से अधिक विभिन्न प्रकार के जानवर और पक्षी आपको देखने को मिल रहे हैं। आप यहां दिन में या शाम के समय जाने का प्लान बनाएं। क्योंकि दोपहर में आप गर्मी से परेशान हो सकते हैं।यहहैदराबाद में शाम के समय घूमने के लिए अच्छी जगहोंमें से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों