Hyderabad Forest Tour: हैदराबाद में बच्चों के साथ जंगल सफारी का मजा लेने जा सकते हैं यहां, नहीं आएगा ज्यादा खर्च

इस समय हर तरफ हैदराबाद के जंगल की कटाई की खबर फैली हुई है। हर तरफ लोग जंगल की कटाई को लेकर चिंता जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिरण और मोर के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है।
hyderabad forest tour with kids best places for safari and budget

हैदराबाद के कांचा गाजीबोवली जंगल को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्श का कारण किसी को समझाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, पर्यावरण की रक्षा करना इंसानों का कर्तव्य है। अभी फिलहाल कोर्ट की तरफ से कटाई पर रोक लगा दी गई है, लेकिन अभी इस पर फाइनल फैसला नहीं आया है। यही कारण है कि हैदराबाद में विरोध अभी भी जारी है। पर्यावरण की चिंता हर किसी को करना जरूरी है। बच्चों के लिए यह और भी ज्यादा जरूरी है। क्योंकि, बच्चे ही आने वाले समय में पर्यावरण को संभाल सकते हैं। इसलिए समय-समय पर आपको बच्चों को जू या पार्क जैसी जगहों पर घुमाने लेकर जाना चाहिए। इससे बच्चे पर्यावरण की अहमियत समझते हैं और जानवरों से भी उनका रिश्ता गहरा होता है।

नेहरू जूलॉजिकल पार्क जाएं घूमने

hyderabad forest tour with kids best places for safari and budgeta

अगर बच्चों के साथ हैदराबाद में ही सफरी का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप टाइगर सफारी का मजा उठा सकते हैं। इससे बच्चों का रिश्ता पर्यावरण और जानवरों से गहरा हो जाता है। हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में टाइगर सफारी का मजा और भी दोगुना हो जाएगा, जब आप अपने पूरे परिवार के साथ यहां जाएंगे। यहां आप जंगल की खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं। बाघों को देखने के इच्छुक लोग के लिए यह जगह बेस्ट है। यहां बहुत सारे जानवर और पक्षी हैं, उन सभी को अच्छी तरह से रखा गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि बाघ और शेर सफारी का मजा लेने के लिए लोग यहां जरूर जाते हैं।यहहैदराबाद में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहहै।

नेहरू जूलॉजिकल पार्क का समय और प्राइस

hyderabad forest tour with kids best places for safari and budgets

  • यह सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है।
  • पार्क सोमवार को बंद रहता है। इसके अलावा आप पूरे हफ्ते यहां यात्रा कर सकते हैं।
  • पार्क में बच्चों को स्कूल ग्रुप भी आता है। यहां आपको बच्चे बहुत देखने को मिलेंगे।
  • वीकेंड वाले दिन टिकट प्राइस 75 रुपये है। अन्य दिनों में प्रति व्यक्ति 60 रुपये है।
  • बच्चों के लिए प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस 40 रुपये है।
  • कैमरा लेकर जा रहे हैं, तो 120 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे।यहपरिवार के साथ बजट घूमने के लिए अच्छी जगहोंमें से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हैदराबाद में सबसे फेमस पार्क कौन सा है?

    केबीआर नेशनल पार्क और नेहरू प्राणी उद्यान, हैदराबाद के सबसे फेमस पार्क में गिने जाते हैं।