राजसी ठाठ में करनी है शादी, जानिए जयपुर के Rambagh Palace में एक दिन का कितना आएगा खर्च

Rambagh Palace One Day Stay Cost: आजकल लोगों में रॉयल वेडिंग्स का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो रॉयल वेडिंग करना चाहती हैं, तो एक बार जयपुर के रामबाग पैलेस पर भी नजर डाल लें। आइए, यहां जानते हैं कि रामबाग पैलेस में ठहरने से लेकर शादी का एक दिन का कितना खर्च आएगा।  
Rambagh Palace Jaipur

Rambagh Palace Room Price:रामबाग पैलेस सिर्फ एक होटल नहीं है। यह जयपुर की शान में चार-चांद लगाने वाला और राजस्थान के इतिहास का प्रतीक भी है। कभी जयपुर के राजा-महाराजा का शाही निवास रहने वाले रामबाग पैलेस को आज एक होटल ग्रुप ऑपरेट करता है। ऐसे तो अक्सर ही रामबाग पैलेस सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है। लेकिन, कुछ समय पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड जब भारत आए थे, तो वह भी जयपुर की शान रामबाग पैलेस में ठहरे थे, तब यह इंटरनेशनल न्यूज में भी छा गया था। बता दें, इससे पहले कई सेलेब्स और हाई-प्रोफाइल लोगों की वेडिंग के लिए भी जयपुर का यह पैलेस लाइमलाइट का हिस्सा बन चुका है।

अगर आप भी राजसी ठाठ-बाट और रानी-महारानी की तरह किसी महल में शादी का सपना सजा रही हैं, तो जयपुर का रामबाग पैलेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेकिन, रामबाग पैलेस में शादी का सपना देखने से पहले यहां एक दिन ठहरने से लेकर शादी करने का कितना खर्च आ सकता है यह जरूर जान लें। साथ ही जानते हैं कि शादी के लिए रामबाग पैलेस बुक करने का प्रोसेस क्या है।

रामबाग पैलेस में एक दिन ठहरने पर कितना आएगा खर्च?

one day stay cost at rambagh palace

रामबाग पैलेस एक हेरिटेज लग्जरी होटल है, जिसे ताज ग्रुप ऑपरेट करता है। ताज होटल्स की वेबसाइट के मुताबिक, यहां 78 लग्जरी और राजसी ठाठ-बाट वाले रूम्स और सुईट्स हैं। इसके अलावा पैलेस में 4 रेस्टोरेंट्स और एक बार भी है। रामबाग पैलेस में मेहमानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए स्पा की फेसिलिटी भी है जो माइंड और बॉडी को रिलेक्स करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: शादी के लिए बुक करना चाहती हैं जोधपुर का Umaid Palace? जानिए एक दिन के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये

ताज होटल की वेबसाइट के मुताबिक, रामबाग पैलेस में एक रात रुकने के लिए रूम रेट की शुरुआत करीब 34 हजार रुपये से होती है। यह 1 बेडरुम और गार्डन व्यू वाले रूम का प्राइस है। इसके बाद राजसी ठाठ वाले कमरे का प्राइज करीब 40 हजार रुपये है।

रामबाग पैलेस में अलग-अलग फैसिलिटी वाले रूम्स का रेट भी अलग-अलग है। इस पैलेस में सबसे ज्यादा प्राइस ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट का है, जो करीब 3 लाख रुपये है। बता दें, ताज होटल ग्रुप के मेंबर्स के लिए रूम रेट अलग होता है और नॉन मेंबर के लिए अलग।

रामबाग पैलेस में शादी का कितना आ सकता है खर्च?

room rent in rambagh palace

ड्रीममेकर्स इवेंट नाम की वेबसाइट के मुताबिक, जयपुर के रामबाग पैलेस में 150 मेहमानों के साथ दो दिन की शादी का खर्च 1 करोड़ रुपये से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक आ सकता है। इस खर्च में रामबाग पैलेस में ठहरने के लिए कमरों से लेकर कैटरिंग, डेकोरेशन आदि शामिल होता है। हालांकि, जैसे-जैसे आप शादी की डेकोरेशन और महल का एक्सेस बढ़ाते जाएंगे वैसे-वैसे खर्च में इजाफा होता जाएगा। वहीं, रामबाग पैलेस में शादी में कितना खर्च आएगा, यह जानने के लिए आप ताज होटल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें, होटल की तरफ से शादियों और इवेंट्स के लिए अलग-अलग पैकेज दिए जाते हैं।

कैसे बुक कर सकते हैं रामबाग पैलेस?

Rambagh Palace Jaipur

अगर आप एक दिन के लिए रामबाग पैलेस में रुकना चाहती हैं, तो होटल की वेबसाइट से अपना स्टे बुक कर सकती हैं। इसके अलावा आप डायरेक्ट होटल विजिट करके भी अपना स्टे बुक कर सकती हैं। वहीं, अगर आप शादी के लिए रामबाग पैलेस में बुकिंग करना चाहती हैं तो ताज होटल रामबाग पैलेस की वेबसाइट पर जाएं और वहां बुकिंग फॉर्म भरें।

इस बुकिंग फॉर्म में आपको गेस्ट की डिटेल्स से लेकर अपना नाम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर सब्मिट करना होगा। फॉर्म सब्मिट करने के बाद होटल की टीम आपको कॉन्टेक्ट कर लेगी। हालांकि, आप चाहें तो वेबसाइट से होटल का नंबर या ईमेल एड्रेस ले सकती हैं और डायरेक्टर कॉन्टेक्ट करके बुकिंग करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: उदयपुर के इस पैलेस में होती हैं लक्ज़री शादियां, जानें यहां वेडिंग प्लान करने में आता है कितना खर्च और क्या है इसका इतिहास

रामबाग पैलेस घूमने भी जा सकते हैं

अगर आप रामबाग पैलेस में स्टे नहीं करना चाहतीं, लेकिन इसे देखने और राजसी ठाठ-बाट महसूस करना चाहती हैं तो यह भी संभव है। जी हां, रामबाग पैलेस हर दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहता है। हालांकि, होटल होने की वजह से रामबाग पैलेस के हर हिस्से में आम जनता नहीं जा सकती है। केवल बाग-बगीचों से लेकर मेन हॉल का ही एक्सेस मिलता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: TajHotels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP