मेट्रो से रोज सफर करने वाले यात्रियों के लिए सफर तो आसान होता है, लेकिन कार्ड रिचार्ज करना भारी लगता है। मेट्रो स्टेशनों पर रिचार्ज काउंटर पर लंबी लाइनें लगती हैं, जिससे यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता है। कई बार सर्वर डाउन होने के कारण ऑनलाइन रिचार्ज भी संभव नहीं हो पाता, जिससे दिक्कतें और बढ़ जाती हैं। ऐसे समय में लोगों को लंबी लाइन में लगकर ही रिचार्ज करना पड़ता है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए डीएमआरसी ने एक मोबाइल ऐप लेकर आया है। इस ऐप के जरिए यात्रियों को कार्ड रिचार्ज करने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्हें अपने साथ कार्ड लेकर घूमने की भी जरूरत नहीं है।
अगर मेट्रो कार्ड लाना भूल गए हैं या कार्ड रिचार्ज नहीं है, तो इस ऐप को अपने फोन में रख लें। इसमें आपको एक क्यूआर कोड मिलता है। जिसे आप एंट्री गेट पर स्कैन करेंगे और आपकी बिना कार्ड के एंट्री हो जाएगी। ध्यान रखें कि इसमें आपको रिचार्ज भी ऑनलाइन ही करना पड़ता है। आप इसमें 50 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक का रिचार्ज कर सकते हैं। आप जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, तो आपको बैलेंस नजर आता है। जितने पैसे आपने रिचार्ज में लगाए हैं, उसके खत्म होने के बाद आपको फिर से रिचार्ज करना होगा। ऐसे में आपको कार्ड लेकर घूमने की झंझट नहीं करनी होगी और न ही आपको लाइन में लगकर कार्ड रिचार्ज करने की परेशानी होगी। यह ऐप एक एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है, जिसमें आपको लगेगा कि आपका कार्ड डिजिटल तरीके से फोन में है। इसमें न खोने की झंझट और न ही घंटों रिचार्ज के लिए परेशान होने की झंझट।
इसे भी पढ़ें- Delhi Metro: अब वन दिल्ली ऐप पर भी ऐसे खरीद सकते हैं मेट्रो टिकट
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- मोबाइल से ऐसे काटे मेट्रो टिकट, लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।