herzindagi
tips to book delhi metro ticket from whatsapp in hindi

दिल्ली मेट्रो में रोज करती हैं सफर तो वॉट्सएप से ऐसे करें टिकट बुक

दिल्ली मेट्रो से सफर करते वक्त अगर आपको हर रोज टिकट काउंटर पर लाइन में खड़ा होना पड़ता है तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप वॉट्सएप से भी टिकट बुक कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 11:11 IST

अगर आप रोजाना ट्रैवल करने के लिए दिल्ली मेट्रो का यूज करती हैं और टिकट के लिए आपको लंबी लाइन में लगना पड़ता है, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप वॉट्सएप से मेट्रो के लिए टिकट बुक कर सकती हैं। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए डीएमआरसी ने एक नई सुविधा शुरू की है। चलिए इस सुविधा के बारे में आपको बताते हैं। 

वॉट्सएप से दिल्ली मेट्रो का टिकट कैसे बुक करें?

tips to book delhi metro ticket from whatsapp

  1. डीएमआरसी द्वारा जारी किया गया नंबर 9650855800 को सबसे पहले अपने फोन में सेव करें और इस नंबर पर चैट विंडो खोलकर hi का मैसेज लिखें या फिर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए यात्री टिकट काउंटर पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें
  2. इसके बाद ऑटोमेटेड मैसेज में नीचे भाषा हिंदी या इंग्लिश सेलेक्ट करें। 
  3. अब दूसरे ऑटोमेटेड मैसेज में टिकट खरीदें या फिर बॉय टिकट का ऑप्शन सेलेक्ट करें। 
  4. इसके बाद आपको जहां से यात्रा शुरू करनी है, वह स्टेशन चुन लीजिए। आपको बता दें कि अभी इसमें कुछ ही स्टेशन को जोड़ा गया है। आप शिवजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एरोसिटी, नई दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन में से कोई भी सेलेक्ट कर सकती हैं। 
  5. अब टिकट की संख्या चुन लीजिए यानी आपको 1, 2 या जितने टिकट बुक करने हैं वह सेलेक्ट कर लें। 
  6. इसके बाद ओके करते ही नए ऑटोमेटेड मैसेज में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा और इस पर क्लिक करते ही आपकी मेट्रो टिकट टिकट बुक हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें

किन शहरों में है यह सुविधा? 

वॉट्सएप से मेट्रो के लिए टिकट बुक करने की सुविधा मुंबई, हैदराबाद, पुणे और बैंगलोर में है। इस सुविधा से आप बिना किसी परेशानी के यात्रा करने में मदद मिलेगी। यह सुविधा विशेष रूप हवाई अड्डे से आने या जाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक कुशल करने के लिए बनाई गई है। इस सुविधा का नाम 'वॉट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा' रखा गया है और इसकी शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मेट्रो भवन से की गई है। 

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें-क्‍या आपको भी मेट्रो में मिलती हैं ऐसी महिलाएं ?

आपकी इस सुविधा के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।