Money Saving Trip: आज की तारीख में नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। खासकर, कामकाजी महिलाओं को जब भी लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी मिलती है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाती हैं।
महिलाएं जब घूमने के लिए निकलती हैं, तो ट्रिप में अधिक खर्च को लेकर जरूर परेशान रहती हैं। ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि ट्रिप में 100 रुपये की जगह आपका काम 50 रुपये में ही हो जाएगा, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप किसी भी लॉन्ग वीकेंड ट्रिप में ढेरों सारे पैसे आसानी से बचा सकती हैं।
ट्रिप के लिए टिकट पहले से बुक कर लें
अगर आप किसी भी ट्रिप पर निकलने से पहले ही पैसा बचाना चाहती हैं, तो फिर किसी भी जगह जाने-आने के लिए पहले से ही टिकट बुक कर लीजिए। खासकर, अगर आप फ्लाइट या किसी प्राइवेट गाड़ी से यात्रा करने वाली है, तो टिकट पहले ही बुक कर लीजिए।
यह अक्सर देखा जाता है कि अगर आप ट्रिप के 2-3 हफ्ते पहले टिकट बुक करते हैं, तो बहुत कम चार्ज लगता है, वहीं अगर ट्रिप के एक-दो दिन पहले टिकट बुक करते हैं, तो अधिक चार्ज लग सकता है। तत्काल ट्रेन टिकट में भी अधिक चार्ज देना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें:IRCTC की वेबसाइट पर करना चाहती हैं सबसे अच्छे टूर पैकेज का सिलेक्शन, तो इन हैक्स को करें फॉलो
फास्ट फूड आइटम पैक कर लें
इस ट्रैवल ट्रिप को लेकर एक पर्सनल एक्सपीरियंस बताता हूं- 'कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के केलांग में घूमने गया था, जहां 10 रुपये का चिप्स 50 रुपये में बिक रहे थे। ऐसे में अगर मेरे पास पहले से चिप्स रहता, तो मेरे 40 रुपये बच जाते हैं'। इसलिए अगर आप किसी पहाड़ी जगह घूमने जा रही हैं, तो ट्रिप पर निकलने से पहले ही कुछ फास्ट फूड पैक कर लें। इससे आपका बहुत पैसा बच जाएगा।
घूमने के लिए लोकल टांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
अगर आप जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी या अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात आदि किसी भी राज्य में घूमने के लिए जा रही हैं, तो स्थानीय जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए लोकल टांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
एक तरफ जहां प्राइवेट गाड़ियों के मालिक मनमानी भाड़ा मंगाते हैं, तो दूसरी तरह लोकल टांसपोर्ट के द्वारा बहुत कम पैसे में घूम सकती हैं। इसके लिए आप स्थानीय जगहों पर चलने वाली बस आदि वाहनों में सफर कर सकती हैं।
आश्रम और धर्मशाला में स्टे कर सकती हैं
अगर आप ऋषिकेश से लेकर वाराणसी या जयपुर आदि शहरों में स्टे करने के लिए रूम का किराया 2-3 हजार रुपये खर्च नहीं करना चाहती हैं, तो ट्रिप में आप किसी आश्रम और धर्मशाला में स्टे कर सकती हैं। आश्रम और धर्मशाला का किराया बहुत ही कम होता है। कई जगह आप फ्री में भी स्टे कर सकती हैं।
ऋषिकेश में आप परमार्थ निकेतन आश्रम और भारत हेरिटेज सर्विसेज में फ्री में स्टे कर सकती सकती हैं। वाराणसी में आप श्री माहेश्वरी धर्मशाला और श्री काशी विश्वनाथ जैसे धर्मशाला में करीब 200-400 रुपये के बीच में स्टे कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:कैसे सोलो ट्रैवल बना रहा है महिलाओं को और भी मजबूत? एक्सपर्ट से जानें यह क्यों है आपके लिए फायदेमंद
इन टिप्स को भी फॉलो करें
- अगर आप शॉपिंग का शौक रखती हैं, तो ट्रिप में थोड़ा कम शॉपिंग कीजिए।
- अगर आप ऑफ सीजन में ट्रैवल करती हैं, तो पैसे बच सकते हैं।
- मौसम के अनुसार कपड़े पैक जरूर करें, ताकि आपको ट्रिप में खरीदना न पड़े।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों