सावन में पशुपतिनाथ मंदिर जाने का सपना होगा पूरा! पटना से कम बजट नेपाल का ऐसे बनाएं A to Z प्लान

How to reach pashupatinath temple: नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ हिन्दुओं का एक पवित्र और प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। सावन में यहां लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आइए जानते हैं बिहार की राजधानी पटना से पशुपतिनाथ मंदिर कैसे सस्ते में पहुंच सकते हैं।
image

How to reach pashupatinath temple from patna: सावन के पावन महीन में भगवान शिव के प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों के दर्शन से भक्तों के बिगड़े हुए काम बन जाते हैं। इस साल 11 जुलाई से शुरू सावन का महीना 9 अगस्त तक चलने वाला है। सावन के पावन में महीने कई लोग काशी विश्वनाथ मंदिर, तो कोई बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शान करने पहुंचते हैं। बिहार के पड़ोस में स्थित नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर भी हिन्दुओं का के प्रमुख तीर्थ स्थल है। सावन में भी यहां बिहार के लगभग हर शहर में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं पटना से कम बजट में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कैसे पहुंच सकते हैं।

नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर कहां है?

pashupatinath temple nepal from patna travel guide during sawan

पशुपतिनाथ मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है। पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने से पहले यह जान लेते हैं कि यह मंदिर नेपाल के किस शहर में स्थित है। पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल राजधानी काठमांडू में स्थित है।
पटना से फ्लाइट द्वारा काठमांडू आसानी से पहुंचा जा सकता है, लेकिन ट्रेन और बस से जाने के आप बिहार के रक्सौल पहुंच सकते हैं और रक्सौल से बहुत कम बजट में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं।

पटना से पशुपतिनाथ मंदिर फ्लाइट से कैसे पहुंचें?

how to reach pashupatinath temple by flight

  • पटना से पशुपतिनाथ मंदिर फ्लाइट द्वारा पहुंचना बहुत ही आसान है, लेकिन फ्लाइट का किराया आपके बजट पर असर कर सकता है।
  • पटना से काठमांडू यानी त्रिभुवन एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट चलती रहती है, जिसका किराया करीब 8000-10000 रुपये के आसपास हो सकता है।
  • काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टैक्सी या कैब लेकर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं, जो करीब 7-8 किमी दूर है।

पटना से पशुपतिनाथ मंदिर ट्रेन से कैसे पहुंचें?

how to reach pashupatinath temple by train

पटना से पशुपतिनाथ मंदिर ट्रेन द्वारा पहुंचना सस्ता और आसान माना जाता है।

  • सबसे पहले पटना से ट्रेन लेकर बिहार के रक्सौल पहुंचना होगा, जिसका किराया करीब 500-600 रुपये के बीच में होता है।
  • रक्सौल से कैब या लोकल टैक्सी लेकर बीरगंज बस स्टैंड पहुंचना होगा।
  • बीरगंज बस स्टैंड से काठमांडू और पशुपतिनाथ मंदिर के लिए नियमित बसें चलती रहती हैं, जिसका किराया 800-1000 रुपये के बीच में होता है।
  • काठमांडू बस स्टैंड से लोकल टैक्सी या कैब लेकर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं।

पटना से पशुपतिनाथ मंदिर बस से कैसे पहुंचें?

how to reach pashupatinath templeby bus

पटना से पशुपतिनाथ मंदिर बस से भी आप पहुंच सकते हैं।

  • आपको पटना बस स्टैंड बस लेकर रक्सौल पहुंचना होगा, जिसका किराया करीब 600-700 रुपये के बीच में होता है।
  • रक्सौल से कैब या लोकल टैक्सी लेकर बीरगंज बस स्टैंड पहुंचना होगा।
  • बीरगंज बस स्टैंड से काठमांडू और पशुपतिनाथ मंदिर के लिए नियमित बसें चलती रहती हैं, जिसका किराया 1000-1500 रुपये के बीच में होता है।
  • नोट: आप पटना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर होते भी पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं, लेकिन यह रूट लंबा हो सकता है।

काठमांडू में स्टे करने और खाने-पीने पर खर्च

नेपाल का काठमांडू एक खूबसूरत शहर है, जहां देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते रहते हैं। पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास में 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच में अच्छे कमरे मिल जाते हैं। आप बजट के हिसाब से नॉन एसी रूम भी ले सकते हैं, ताकि सस्ता पड़े।
काठमांडू देशी और विदेशी फूडस के लिए भी जाना जाता है। पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास ऐसे कई होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जहां शाकाहारी भोजन परोसा जाता है। 200-300 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP