herzindagi
hacks to book cheap online bus ticket

सबसे कम पैसों में करना है सफर तो ऑनलाइन बस टिकट ऐसे करें बुक

आपने बस से कई बार सफर किया होगा और कई बार आपको टिकट महंगी भी पड़ जाती होगी। महंगी टिकट खरीदने की जगह आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बस टिकट बुक कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-29, 16:32 IST

एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने के लिए आप अक्सर बस से ट्रैवल करती होंगी। कई लोग बस से यात्रा करते समय ऑफलाइन टिकट खरीदते हैं, लेकिन अगर आपको बचत करनी है, तो आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। कई तरह की वेबसाइट और ऐप पर आप आसानी से सस्ते में टिकट बुक कर सकती हैं। 

कैसे बुक करें सस्ता ऑनलाइन बस टिकट? 

how to book cheap online bus ticket

  • आप रेड बस ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बस टिकट बुक कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से रेड बस ऐप को डॉउनलोड करना होगा। 
  • इसके बाद ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करें और उसके बाद देश और भाषा को सेलेक्ट करने के बाद  Continue पर क्लिक करें। 
  • Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको नीचे लॉग इन और ज्वाइन का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें से आपको ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा और उसे दर्ज करने के बाद अपना नंबर वेरिफाई करें। नंबर वेरिफाई हो जाने के बाद आप Enter Source के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद Enter कर देने के बाद आपको Enter Destination पर क्लिक करना होगा फिर आप कहां जाना चाहती हैं उस जगह का नाम लिखकर उस जगह को Add कर देना होगा। 
  • आपको नीचे डेट का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आप जिस दिन का बस टिकट बुक करना चाहती हैं, वह आपको एंटर कर देना होगा। इसके बाद बस सर्च करें और आप जो भी सीट बुक करना चाहती हैं उसे सेलेक्ट कर लें। फिर आपको Proceed के ऑप्शन क्लिक कर देना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, उम्र, जेंडर को भरना होगा और जिस भी तरह से आप पेमेंट करना चाहती हैं उससे कर सकती हैं। 
  • इसमें आपको कूपन भी मिलेगा जिससे टिकट सस्ते में बुक हो जाएगा।

 इसे भी पढ़ें-बस से घूमने जाना है हिमाचल प्रदेश, तो ऐसे करें आसानी से टिकट बुक

इस तरह से भी कर सकती हैं सस्ते में बस टिकट बुक

  • बस टिकट को ऑनलाइन बुक करने के लिए यूजर्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद यूजर्स को अपनी डिपार्चर और अराइवल डिटेल्स देनी होंगी।
  • इसमें आप बस को सेलेक्ट करे के बाद अपने पिक-अप और ड्रॉप प्वाइंट समेत टाइमिंग का चयन भी स्वयं कर पाएंगी। 
  • इसके बाद टिकट की पेमेंट के लिए आप ऑनलाइन बैंक सर्विस को चुन सकती हैं या फिर ई-वॉलेट के जरिए टिकट के पैसे भर सकती हैं। इसमें आपको टिकट का पैसा कम भी पड़ेगा क्योंकि यह सुविधा सरकार के द्वार प्रदान की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:ट्रेन टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब, आप भी जानें

इस तरह से आप ऑनलाइन सस्ते में बस टिकट बुक कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।