herzindagi
holi  special trains for bihar uttar pradesh and other states

Holi Special Trains: अब घर जाना होगा आसान, रेलवे चलाने जा रहा है ये स्पेशल ट्रेन

अगर आप भी होली में घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि रेलवे एक नहीं बल्कि यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। आइए जानते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-02-17, 07:30 IST

होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे भारत में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। अन्य भारतीय त्यौहार जैसे-दिवाली, छठ आदि की तरह होली का त्यौहार भी लगभग हर कोई परिवार के साथ मानना पसंद करता है।

लेकिन कई बार त्यौहार पर घर जाने के लिए बस या फिर ट्रेन नहीं मिलती है और लाख कोशिश करने के बाद भी घर नहीं जा पाते हैं। यह समस्या उन लोगों को कुछ अधिक ही होती है तो रोजी-रोटी के लिए किसी अन्य शहर में काम करते हैं।

ऐसे में अगर आप भी होली में घर जाने का प्लान बना रहे हैं और नियमित चलने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है तो अब आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। जी हां, होली के मौके पर भारतीय रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है जिसमें आप टिकट बुक करवा सकते हैं। आइए इन ट्रेनों के बारे में जानते हैं।

बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन

holi  special trains for bihar

अगर आप बिहार निवासी हैं और होली में जाने के लिए ट्रेन का टिकट खोज रहे हैं तो इन ट्रेनों में टिकट ले सकते हैं।

  • गाड़ी संख्या- 04048/ 04047
  • कहां से कहां तक- आनंद विहार (दिल्ली) से मुजफ्फरपुर, बिहार।
  • समय और तारीख-06 एवं 08 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह लखनऊ, गोरखपुर हाजीपुर, छपरा, और चंदौसी जैसी जगहों से होते हुए जाएगी।

  • गाड़ी संख्या- 04412/04411
  • कहां से कहां तक- आनंद विहार (दिल्ली) से सहरसा (बिहार)।
  • समय आयर तारीख- 02, 06 एवं 09 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जैसी जगहों से होते हुए जाएगी।

इसे भी पढ़ें:वेटिंग टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और RQWL का क्या होता है मतलब? आप भी जानें

  • गाड़ी संख्या- 04062/04061
  • कहां से कहां तक- आनंद विहार (दिल्ली) से बरौनी (बिहार)।
  • समय आयर तारीख- 03 एवं 10 मार्च, 2023 को दिल्ली से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.40 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं जैसी जगहों से होते हुए जाएगी।

यह विडियो भी देखें

गुजरात के लिए होली स्पेशल ट्रेन

holi  special trains for gujarat

  • गाड़ी संख्या- 05269
  • कहां से कहां तक- मुजफ्फरपुर से वलसाड
  • समय और तारीख- 9 मार्च से 16 मार्च तक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे चलेगी और दो दिन की यात्रा के बाद यह शनिवार दोपहर 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी।(दिल्ली वाले 4 घंटे में पहुंचें जयपुर)

  • गाड़ी संख्या- 09193
  • कहां से कहां तक- करमाली से सूरत
  • समय और तारीख- 07 मार्च 2023 को शाम 19.50 बजे सूरत से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन 10.25 बजे करमाली पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें:विस्टाडोम ट्रेन कोच में करना चाहते हैं ट्रैवल तो बुक करने और किराया के बारे में जानें

केरल से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन

holi  special trains for uttar pradesh

  • गाड़ी संख्या- 05303
  • कहां से कहां तक- एर्नाकुलम (केरल) से गोरखपुर तक
  • समय और तारीख-एर्नाकुलम से 6 और 13 मार्च को सुबह 11:55 बजे से चलेगी।

पंजाब से गोरखपुर और बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन

holi  special trains

  • गाड़ी संख्या- 05578
  • कहां से कहां तक-अंबाला (पंजाब) से गोरखपुर और बिहार।(ट्रेन टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब)
  • समय और तारीख-अंबाला से सुबह 04.10 बजे चलेगी और गोरखपुर और सीतापुर कैंट स्टेशन से होती हुई समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज से सहरसा तक जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।