हरियाणा से बना रही हैं अकेले हेमकुंड दर्शन का प्लान, जानें बस-ट्रेन या फ्लाइट में से क्या है बेस्ट

Hemkund Sahib Travel Guide: हेमकुंड साहिब जाने के लिए पैदल यात्रा का सफर गोबिंद घाट से शुरू होता है। गोबिंद घाट तक आप बस, बाइक या कैब से पहुंच सकती हैं, इसके बाद 16 से 20 किमी की चढ़ाई हेमकुंड तक पैदल होती है।
haryana to hemkund sahib yatra know bus train or flight which is best for travel

Transportation to Hemkund Sahib:हेमकुंड यात्रा की शुरुआत होने के बाद हरियाणा से कई लोगों होंगे जो दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे होंगे। हेमकुंड साहिब एक गुरुद्वारा है, जो उत्तराखंड के चमोली जिले में लगभग 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इतनी ज्यादा ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यात्रा के लिए लोगों को सही साधन का चयन करने में परेशानी हो रही है। इस यात्रा में लोगों को लंबा सफर पैदल तय करना पड़ता है। इसलिए वह अपना शुरुआती सफर आरामदायक चाहते हैं, ताकि उन्हें चढ़ाई के दौरान थकान महसूस न हो। अगर आप भी यात्रा का प्लान बना रही हैं, और सही साधन के बारे में जानना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हेमकुंड यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

हरियाणा से हेमकुंड के लिए बस

सबसे पहले यात्रियों को यह समझने की जरूरत है कि आपको हेमकुंड के लिए सीधी बस नहीं हरियाणा में किसी भी बस स्टैंड से नहीं मिलने वाली है। इसलिए अगर आप हेमकुंड जाना चाहती हैं, तो आप दिल्ली से बस ले सकती हैं। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से आपको गोविंदघाट तक आपको निजी बसें मिल सकती हैं। लेकिन आपको समय का ध्यान रखना होगा। क्योंकि, लगातार किसी भी समय पर बस मिलना मुश्किल हो सकता है। अगर आप दिल्ली से नहीं जाना चाहती हैं, तो आप पहले देहरादून या ऋषिकेश के लिए बस लें, इसके बाद गोविंदघाट तक बस पकड़ें। ध्यान रखें कि गोविंदघाट तक ही किसी भी साधन से पहुंचा जा सकता है, लेकिन हेमकुंड तक आपको पैदल ही सफर करना होगा।

haryana to hemkund sahib yatra know bus train or flight which is best for travelss

हरियाणा से हेमकुंड के तक ट्रेन से जा सकते हैं? (Haryana to Govindghat Travel)

हरियाणा से हेमकुंड और गोविंदघाट तक आपको ट्रेन नहीं मिलने वाली। अगर आप पूरा सफर बस से नहीं करना चाहती हैं, तो ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून तक ट्रेन से सफर करने के बाद, गोविंदघाट के लिए बस पकड़ सकती हैं। अगर आप पहली बार हेमकुंड जा रही हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि बस और अपनी गाड़ी से हरियाणा गोविंदघाट तक सफर किया जा सकता है। गोविंदघाट के बाद पैदल सफर शुरू होता है, जिसे आप पालकी या हेलिकॉप्टर सुविधा से पूरा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पटियाला से बना रही हैं अकेले हेमकुंड दर्शन का प्लान, तो यात्रा के समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

haryana to hemkund sahib yatra know bus train or flight which is best for travel1

हरियाणा से हेमकुंड फ्लाइट से कैसे जाएं

सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि हेमकुंड साहिब में एयरपोर्ट नहीं बना हुआ है, इसलिए आप यहां तक फ्लाइट से नहीं पहुंच सकती। इसके साथ ही, गोविंदघाट तक भी आप फ्लाइट से नहीं आ सकतीं। अगर आप हरियाणा से आधा सफर अगर आप फ्लाइट से करना चाहती हैं, तो पहले आप दिल्ली या चंडीगढ़ से देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे तक फ्लाइट पकड़ें। इसके बाद बस या कैब लेकर गोविंदघाट जाएं। गोविंदघाट से आपको हेमकुंड के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मिल जाएगी। यह एकधार्मिक यात्राहै, इसलिए आप यहां यात्रा के दौरान सभ्य कपड़े पहनकर जाएं।

इसे भी पढ़ें-ऋषिकेश से गौरीकुंड के लिए बारिश के मौसम में स्कूटी पर निकली हैं, तो इन सेफ्टी टिप्स का ध्यान रखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP