Maha Kumbh 2025: गोरखपुर से प्रयागराज के लिए बनाएं रोड ट्रिप, सफर में इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

Gorakhpur To Prayagraj: अगर आप भी गोरखपुर से महाकुंभ के लिए रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो सफर में इन शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
image
image

Gorakhpur To Prayagraj Road Trip: इस समय उत्तर प्रदेश का कोई शहर देश में चर्चा का केंद्र में बना हुआ है, तो उसका नाम है प्रयागराज, क्योंकि प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक महाकुंभ चलने वाला है।

महाकुंभ देश का एक ऐसा मेला है, जो हर 12 साल में आयोजित होता है। इस खास मौके पर देश से हर कोने से श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान करना पुण्य का काम माना जाता है।

महाकुंभ के दौरान देश के हर राज्यों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते तो है, पर कुछ ऐसे भी श्रद्धालु होते हैं, जो उत्तर प्रदेश के कई शहरों से रोड ट्रिप के द्वारा भी गंगा स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस रूट से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रयागराज के लिए रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। गोरखपुर-प्रयागराज रोड ट्रिप में कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

गोरखपुर से प्रयागराज जाने का रूट (Gorakhpur To Prayagraj Road Trip)

gorakhpur to prayagraj road

गोरखपुर से प्रयागराज के बीच में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने से पहले आपको यह बता दें कि गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी करीब 275 किमी है। इसके लिए आप गोरखपुर से NH 24 या NH 300, दोनों में से किसी भी रूट को लेकर प्रयागराज पहुंच सकते हैं। हालांकि, यह कहा जाता है कि NH300 के मुकाबले NH24 में रूट में घूमने के लिए कई बेस्ट जगहें मौजूद हैं।

आपको बता दें कि गोरखपुर से प्रयागराज रोड ट्रिप में आप NH24 रूट द्वारा जाते हैं, तो रास्ते में दोहरीघाट, आजमगढ़, जौनपुर और फूलपुर जैसी शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं-

दोहरीघाट में घूमने की बेस्ट जगहें

gorakhpur to prayagraj road trip and best places

दोहरीघाट, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक खूबसूरत जगह है। दोहरीघाट को गोरखपुर से प्रयागराज रोड ट्रिप का पहला पड़ाव माना जाता है, जहां आप कुछ समय ठहर सकते हैं और कुछ जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

दोहरीघाट, उत्तर प्रदेश के माऊ जिले में पड़ता है। यह शहर प्रकृति खूबसूरती और हरे-भरे मैदान के लिए जाना जाता है। दोहरीघाट के बारे में कहा जाता है कि इसी जगह भगवान श्री राम एवं भगवान श्री परशुराम का मिलन हुआ था। यहां आप बाबा मेलाराम मंदिर और मातेश्वरी शक्तिपीठ जैसे पवित्र मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते धर्मशाला और आश्रम

आजमगढ़ में घूमने की बेस्ट जगहें

prayagraj to gorakhpur distance by car

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है। यह शहर गोरखपुर से प्रयागराज रोड ट्रिप का दूसरा पड़ाव भी माना जाता है, जहां आप कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आजमगढ़ को उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर भी माना जाता है।
तमसा नदी के तट पर स्थित आजमगढ़ में आप दौलत आजमगढ़ फोर्ट, इब्राहिम खान का मकबरा, दुर्वासा ऋषि आश्रम और भवरनाथ मंदिर जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि आजमगढ़ बरनासी साड़ियों का केंद्र माना जाता है। ऐसे में आप यहां से बरनासी साड़ियों की शॉपिंग भी कर सकते हैं।

जौनपुर में घूमने की बेस्ट जगहें

gorakhpur to prayagraj road trip and places to visit in hindi

जौनपुर, गोरखपुर से प्रयागराज रोड ट्रिप का तीसरा पड़ाव माना जाता है, जहां आप ठहरकर कुछ खाना खा सकते हैं और कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। जौनपुर अपने इतिहास के साथ-साथ मुस्लिम संस्कृति और शिक्षा के केन्द्र के रूप में भी जाना जाता है।

जौनपुर में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्स्प्लोर किया जा सकता है। जैसे-मस्जिद लाल दरवाजा, अटाला मस्जिद, शाही किला, शीतला माता धाम मंदिर और श्री त्रिलोचन महादेव मंदिर भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा जौनपुर के हरे-भरे खेतों में यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में एक साथ होगा 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, नक्षत्र वाटिका पहुंच जाएं

फूलपुर में घूमने की बेस्ट जगहें

फूलपुर, गोरखपुर से प्रयागराज रोड ट्रिप का अंतिम पड़ाव माना जाता है। फूलपुर प्रयागराज जिले में ही पड़ता है, जो करीब 32 किमी दूर स्थित है। वैसे तो फूलपुर में घूमने के लिए कुछ बेस्ट नहीं है, पर यहां आप रात को स्टे कर सकते हैं और अगली सुबह फूलपुर से लोकल टैक्सी या ऑटो से त्रिवेणी संगम यानी गंगा नदी के स्नान किनारे पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,seawatersports.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP