herzindagi
ghaziabad to vaishno devi darshan complete travel guide with bus flight or train

गाजियाबाद से वैष्णो देवी जाने के लिए बस-ट्रेन या फ्लाइट में से क्या है बेस्ट? बजट में सफर करना है तो जान लें

Ghaziabad to Vaishno Devi: वैष्णो देवी इस समय हर कोई दर्शन का प्लान बना रहा है, क्योंकि बारिश की वजह से यहां का मौसम भी सुहावना हो गया है। अगर आप बजट में ट्रिप प्लान करना चाह रही हैं, तो आपको सही प्लानिंग करनी होगी।
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 13:35 IST

Cheapest Travel Options For Vaishno Devi: वैष्णो देवी माता की चढ़ाई करना इतना आसान नहीं है। माता तक पहुंचने के लिए लगभग 6 से 7 घंटे की चढ़ाई करनी पड़ जाती है। ऐसे में लोग कटरा तक पहुंचने के लिए अच्छा साधन खोजते हैं। ऐसा इसलिए, ताकि शहर से कटरा तक वह आरामदायक यात्रा कर सकें और आगे जाकर पैदल चढ़ाई करने में थकान महसूस न हो। इसलिए, गाजियाबाद से वैष्णो देवी दर्शन का प्लान बना रहे लोग अच्छा साधन ढूंढ रहे हैं। पूरे परिवार के साथ ट्रिप प्लान करने के लिए सही साधन का चयन करना जरूरी होता है। क्योंकि, सही साधन नहीं होने की वजह से खर्च ज्यादा आता है। वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे लोग 20 हजार में भी घूमकर आ जाते हैं। 5 से 6 लोग भी इतने बजट में घूमकर आ सकते हैं, लेकिन इसके लिए सही साधन और सही बजट प्लान होना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद से वैष्णो देवी जाने के सही तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

गाजियाबाद से वैष्णो देवी बस से जाने का खर्च (How to Plan Vaishno Devi Trip)

गाजियाबाद से वैष्णो देवी बस से जाने के लिए आपको सबसे पहले खर्च का पता करना होगा। गाजियाबाद से कटरा के लिए बसें आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगी। एसी और नॉन एसी दोनों बसें आपको मिलती हैं। गाजियाबाद से कटरा की दूरी लगभग 670 किमी है। यहां बस से पहुंचने में आपको लगभग 12 घंटे लग सकते हैं। ऐसे में अगर आप इतना लंबा सफर बस से करते हैं, तो आपको चढ़ाई करने में परेशानी होगी।  ट्रेन से यात्रा करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप ज्यादा सामान भी ले जा सकते हैं 

ghaziabad to vaishno devi darshan complete travel guide with bus flight or train2

गाजियाबाद से वैष्णो देवी ट्रेन से जाने का खर्च

वैष्णो देवी तक ट्रेन से जाना सबसे अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि, स्लीपर कोच में आपको 300 से 400 रुपये की टिकट मिल जाएगी और एसी कोच में 1000 से 1200 रुपये तक प्रति व्यक्ति टिकट का खर्च आएगा। ऐसे में अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ स्लीपर कोच में सफर करेंगी, तो एक तरफ का खर्च 2000 से 2500 रुपये तक आएगा। वहीं एसी कोच में आपका टिकट पर खर्च 5000 रुपये से 6000 रुपये तक 3 से 4 लोगों का खर्च आएगा।

यह विडियो भी देखें

।इसे भी पढ़ें- Vaishno Devi Travel Advisory: वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रही हैं तो अलर्ट हो जाएं, प्रशासन ने यात्रा के लिए तय किया समय

ghaziabad to vaishno devi darshan complete travel guide with bus flight or train55

गाजियाबाद से वैष्णो देवी फ्लाइट से जाने का खर्च

गाजियाबाद वैष्णो देवी फ्लाइट से जाने के लिए पहले आपको दिल्ली जाना होगा। फ्लाइट से जाना आपको महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, फ्लाइट से एक तरफ का टिकट का खर्च ही लगभग 6000 से 7000 रुपये है। ऐसे में पूरे परिवार के साथ कटरा फ्लाइट से जाना आपको बहुत ज्यादा महंगा पड़ जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Family Destinations: परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये शानदार और खूबसूरत जगहें

ghaziabad to vaishno devi darshan complete travel guide with bus flight or trainSW

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।