G20 Delhi Traffic Advisory In Hindi: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं। सम्मेलन में विश्व के हर कोने से बड़े-बड़े नेता और अधिकारी पहुंचने वाले हैं।
दिल्ली इस साल G20 Summit का नेतृत्व करने जा रहा है। यह सम्मेलन दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान में होने वाला है। प्रगति मैदान में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक यह सम्मेलन होगा है।
जी-20 शिखर (G20 Summit) के चलते दिल्ली को किले के रूप में तब्दील करने का प्लान है। 8-10 सितंबर के बीच में दिल्ली की कई जगहों के साथ-साथ कई मेट्रो स्टेशन को भी बंद करने के प्लान है।
अगर आप भी 8-10 सितंबर के बीच में दिल्ली की सड़कों पर निकलने वाले हैं तो फिर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की तरफ से जारी इन ट्रैफिक एडवाइजरी को भूलकर भी इग्नोर न करें।
अगर आप 8-10 सितंबर के बीच में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको यह जान लेना चाहिए कि शिखर सम्मेलन के दौरान क्या-क्या चीजें बंद हो सकती हैं।
कहा जा रहा है कि 7 सितंबर की आधी रात से ही दिल्ली की कई जगहों को लॉकडाउन में तब्दील कर दिया जाएगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को रोककर तलाशी ली जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: G-20 Summit: दिल्ली में कौन से मेट्रो स्टेशन क्यों और कितने दिनों तक रहेंगे बंद, निकलने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर
In order to maintain foolproof security arrangements during the G20 Summit, scheduled to be held in Delhi from September 9 to 10, the Delhi Police metro unit asked the Chief Security Commissioner to close some metro station gates that open towards the VVIPS Route/venue of… pic.twitter.com/5ssPc9xepz
— ANI (@ANI) September 4, 2023
खबर के मुताबिक दिल्ली के कई प्रमुख मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा। डीएमआरसी की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान दिल्ली मेट्रो के 30 प्रमुख स्टेशनों को कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाएगा।
मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आर.के पुरम और सदर बाजार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान इन स्टेशन में न कोई जा सकता है और न कोई बाहर निकल सकता है। (दिल्ली के पास मिलेगा शिमला का एहसास)
इसके अलावा प्रगति मैदान के आसपास सभी मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा। राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, खान मार्केट, मंडी हाउस जैसे मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार भी बंद रहेंगे।
TRAFFIC RESTRICTIONS during #G20Summit in Delhi
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 25, 2023
Spl CP/Delhi Traffic Police Shri S.S. Yadav informs about the Traffic Restrictions in view of the G20 Summit. For detailed Traffic Advisory, see the link: https://t.co/MdimimVRd3@ssyipspic.twitter.com/70cf7Awegn
खबर के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली की कई सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। अगर आप एयरपोर्ट से लेकर प्रगति मैदान के आसपास की सड़कों पर निकलने वाले हैं तो फिर मुसीबत में फंस सकते हैं।
इसके अलावा राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, खान मार्केट, मंडी हाउस जैसी जगहों की सड़कों को भी बंद कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है 3-4 सितंबर से ही दिल्ली की कुछ सड़कों में आगामी 10 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। (दिल्ली का पहला बटरफ्लाई पार्क)
जी-20 समिट ( दिनांक 9 व 10 सितंबर ) के दौरान, सुगम आवाजाही के लिए यातायात निर्देशिका।
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 31, 2023
Traffic advisory in view of #G20Summit on Sept 9 & 10, 2023, to facilitate hassle free movement of vehicles.
यातायात निर्देशिका/Traffic Advisory: https://t.co/fFgh2gcsAKpic.twitter.com/nEO09PFpf9
खबर के मुताबिक जी 20 के दौरान कुछ हिस्सों में टैक्सी, बस या ऑटो सामान्य रूप में चलेंगी, लेकिन प्रतिबंधित जगहों पर आवाजाही बंद रहेगी। हालांकि, दिल्ली के अन्य हिस्सों में टैक्सी, बस, ऑटो चल सकती हैं। इसके अलावा नोएडा या गुरुग्राम में भी टैक्सी, बस और ऑटो सामान्य रूप से चेलेंगी।
इसे भी पढ़ें: Janmashtami 2023: वृंदावन जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें
Delhi Traffic Police has introduced its G-20 Virtual Help Desk for the real time traffic updates during G20 Summit and suggesting routes for commuting from/to Airport, Railway Stations, ISBTs etc. The same can be accessed by clicking on the link https://t.co/mYTHaK7yiq@ssyipspic.twitter.com/fMLyrzpaPr
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 29, 2023
अगर आप 8-10 सितंबर को नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली या आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं, तो राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, खान मार्केट, मंडी हाउस जैसी सड़कों से नहीं, बल्कि किसी अन्य सड़कों से पहुंच सकते हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली या आनंद विहार तक जाने वाले यात्रियों को सुझाए गए मार्ग का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा कुछ मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रिंग रोड मार्ग से एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(shutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।