Vrindavan Travel: जन्माष्टमी का पावन त्यौहार बहुत जल्द आने वाला है। जन्माष्टमी के दिन लाखों भक्त भगवान कृष्ण का दर्शन करने कृष्ण नगरी वृंदावन पहुंचते हैं।
जन्माष्टमी के खास मौके पर वृंदावन जगमगा उठता है। सुबह से ही वृंदावन की सड़कों पर भक्तों की भीड़ पहुंचने लगती है। कई लोग तो दो-तीन पहले ही वृंदावन पहुंच जाते हैं।
अगर आप भी जन्माष्टमी के शुभ मौके पर वृंदावन में कृष्ण जी का दर्शन करने जा रहे हैं, तो शहर के आसपास मौजूद इन शानदार हिल स्टेशन को परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।
ऋषिकेश विश्व भर में योग नगरी के नाम से फेमस है। ऋषिकेश एक ऐसा हिल स्टेशन है जो धार्मिक स्थल के साथ-साथ एक मनमोहक हिल स्टेशन भी है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
छोटे-बड़े पहाड़, हसीन नजारे, गंगा नदी और प्राचीन मंदिर इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऋषिकेश एडवेंचर शौकीन पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। ऋषिकेश में ट्रेकिंग के अलावा रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में स्थित लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, वशिष्ठ गुफा और नीलकंठ महादेव मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप वृंदावन के आसपास किसी बेहतरीन और शांत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको विकास नगर पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित विकास नगर खूबसूरत और मनमोहक नजारों के लिए काफी लोकप्रिय डेस्टिनेशन माना जाता है।
हसीन और ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने और देवदार के पेड़, इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। विकास नगर में आप आसन बैराज, अशोक रॉक, शनि धाम और Katapatthar वाटर पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Travel With Family: सितंबर में परिवार संग भारत की इन शानदार जगहों पर घूमने पहुंचें
वृंदावन से आसपास स्थित किसी हसीन और सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन की बात होती है, तो मसूरी का नाम जरूर शामिल रहता है। पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी हसीन नजारों के साथ-साथ हसीन मौसम के लिए भी जाना जाता है। (वृन्दावन के इन आश्रमों में फ्री में रुके)
बड़े-बड़े पहाड़, बादलों से ढके पहाड़, झील-झरने और देवदार के पेड़ मसूरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मसूरी में आप भी दोस्त, पार्टनर या परिवार के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग करने के अलावा यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा, गन हिल प्वाइंट, कंपनी गार्डन और ज्वालाजी मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Rishikesh Travel: जन्नत से कम नहीं हैं ऋषिकेश के आसपास छिपी हुई ये बेहतरीन जगहें
नैनीताल आप एक बार नहीं बल्कि, कई बार घूमने गए होंगे। ऐसे में वृंदावन में कृष्ण जी का दर्शन करने के बाद रानीखेत की हसीन वादियों में मौज मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
रानीखेत शांत वातावरण के साथ-साथ हसीन दृश्यों के लिए काफी फेमस हिल स्टेशन माना जाता है। घास के मैदान, झील, और खूबसूरत पहाड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। रानीखेत में आप झूला देवी मंदिर और चौबटिया बाग जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। रानीखेत में आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।