दिवाली को बस 4 दिन ही बचे हैं और लोगों ने अपने घर को सजाने संवारने के लिए शॉपिंग शुरू कर दी है। दिवाली का त्योहार वैसे तो पूरे भारत वर्ष में धूम-धाम से मनाया जाता है मगर देश की राजधानी दिल्ली की दिवाली खास होती है। यहां दिवाली की चमक देखने ही लायक होती है। खासतौर पर दिवाली पर दिल्ली के कुछ बाजारों में रौनक बरसती है। इन बजारों में दिवाली से जुड़ी हर चीज मिलती है। फिर चाहे आपको कपड़े खरीदने हों, बर्तन लेने हों या फिर घर को सजाने संवारने का सामान खरीदना हो। इन बाजारों में दिवाली से जुड़ा हर सामान मिलता है। इतना ही नहीं इन बाजोरों सामान की कई वैराइटी मौजूद होती हैं और साथ ही स्पेशल ऑफर्स भी मिल जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली के उन बाजारों की सैर कराते हैं जहां से आप दिवाली की अच्छी और सस्ती शॉपिंग कर सकती हैं।
चांदनी चौक दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट है और यहां वैसी ही साल भर रौनक बनी रहती है। दिवाली हो या होली या कोई दूसरा त्योहरा या शादी चांदनी चौक की बाजार हमेशा गुलजार रहती है। यहां कपड़ों ऑर ज्वेलरी की शॉपिंग बहुत अच्छी होती है। चांदनी चौक से जुड़ी की मार्केट्स हैं जहां अलग-अलग सामान की बिक्री होती है। यहा पर शॉपिंग करने के लिए दूसरे शहरों से भी लोग आते हैं। खरीददारी करते हुए अगर आप थक जाती हैं तो यहां आपको कई फूड स्टॉल्स मिलेंगे जहां पर आप बेहतरीन स्ट्रीट फूड का भी मजा ले सकती हैं जो आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा। मगर इस बात का ध्यान रखें कि यहां रविवार को जाने का प्लान न बनाएं क्योंकि यह मार्केट इस दिन बंद रहता है।
चांदनी चौक से सटी दरीबा कला मार्केट चांदी के गहनों के लिए फेमस है। आप दिवाली पर चांदी के गहने खरीदना चाहती हैं तो आपको यहां पर 100 साल से भी ज्यादा पुराने ऐसे स्टोर्स हैं जहां पर आपको चांदी की बेहतरीन डिजाइन वाली ज्वैलरी मिल जाएगी। यहां पर आपको सिल्वर जूलरी में जो डिजाइन मिलेंगे वो शायद आपको कहीं और शायद ही देखने को मिले। आजकल सिल्वर जूलरी का ट्रेंड भी है तो आप भी इस ट्रेंड में बने रहने के लिए यहां से खूबसूरत गहने खरीद सकती हैं और अगर आप यहां जाएं तो जलेबी वाला की जलेबी जरूर ट्राइ कीजिएगा। चांदनी चौक की तरह यह मार्केट भी रविवार को बंद रहता है इसलिए इस दिन यहां जाने का प्लान न बनाएं।
यह विडियो भी देखें
पुरानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन से सटे इस मार्केट की रौनक पूरे साल देखते ही बनती है। अगर आपको दिवाली पर घर सजाने संवारने का सामान खरीदना है तो आप इस मार्केट से शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको कपड़े भी सस्ते और अच्छे दामों में मिल जाएंगे। ध्यान रखिए यहां पर आपको बहुत बार्गेंनिक करनी होगी। अगर आपको एंटीक लैंप्स, ज्वेलरी और ड्रायफ्रूट्स खरीदने हैं तो आपको इस मार्केट में जरूर आचना चाहिए। बेस्ट बात यह है कि यह मार्केट हर दिन खुला रहता है।
नोएडा सेक्टर 18 पर स्थित अट्टा मार्केट दिवाली पर बहुत ही खूबसूरत अंदाज में सजाई जाती है और पूरी मार्केट में तरह-तरह के स्टॉल्स लग जाते हैं। आपको बता दें कि यह बहुत ही सस्ता मार्केट है मगर यहां पर लेटेस्ट फैशन से जुड़ी हर वो चीज मिलती है जो आप महंगे मॉल्स से खरीदती हैं। इसके साथ ही आप यहां से घर पर सजाने के लिए भी सामान खरीद सकती हैं। दिवाली पर दुकानदार और भी कम दामों पर सामान बेचते हैं, बस आपको थोड़ा मोलभाव करना पड़ेगा। यहां आपको खाने पीने का भी बहुत अच्छा सामान मिल जाएगा। यहां पर बहुत भीड़ होती है अगर आप इससे बचना चाहती हैं तो आपको शाम को दोपहर में यहां शॉपिंग के लिए जाएं। यहां पर शॉपिंग के लिए आप बुधवार छोड़ किसी भी दिन जा सकते हैं।
जनपथ रोड पर स्थित तिब्बती बाजार दिवाली के मौके पर बहुत ही खूबसूरत सजाया जाता है। यहां से आप डिजाइनर दीयों, लैंप्स, डेकोरेटिव आइटम्स और खूबसूरत लाइट्स खरीदी जा सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आपको अपना घर और भी खूबसूर सजाना हो तो आप यहां से हैंडिक्राफ्ट का खूबसूरत सामान भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आर्टिफिशल जूलरी में भी कई ऑप्शन्स यहां मौजूद हैं। यह मार्केट रविवार को बंद रहता है।
भारत के अलग-अलग राज्यों के हैंडिक्राफ्ट्स प्रॉडक्ट्स आप दिल्ली हाट में खरीद सकते हैं। फेस्टिवल टाइम यहां पर शॉपिंग के लिए बेस्ट समय है। दिवाली के टाइम पर तो यहां पर अलग से भी काफी स्टॉल लगते हैं जहां से आप शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपक कई तरह के डेकोरेशन के सामान मिलेंगे। हालांकि, यहां पर मोलभाव करना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि ज्यादातर दुकानदार फिक्स्ड प्राइस रखते हैं। दिल्ली हाट सप्ताह के सातों दिन खुली रहती है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।