ट्रेन के एसी कोच में हर यात्री को सफर करने का मौका मिल पाए, इसलिए रेलवे की तरफ से 3E कोच की सुविधा लाई गई है। लेकिन इस कोच का टिकट प्राइस कम होने की वजह से लोग मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चिंता में पड़ जाते हैं। उनके दिमाग में इस तरह के सवाल आते हैं कि क्या इस कोच में सफाई अच्छी होगी। टिकट सस्ती होने की वजह से कहीं 3AC कोच जैसी सुविधा उन्हें न मिले। इन्ही सभी बातों का जवाब आप इस आर्टिकल में पढ़ सकती हैं। अक्सर लोगों को टिकट बुक करते समय इन शॉर्ट फॉर्म्स जैसे W, L और E जैसे टर्म को समझने में परेशानी होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 3E और 3A कोच में अंतर क्या-क्या हैं, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
कैसे होता है ट्रेन में 3E कोच?
- दोनों कोच दिखने में एक जैसे ही होते हैं।
- अगर आपने मन में भी यह सवाल है कि 3E क्या है, तो बता दें कि इसका अर्थ है, थर्ड एसी इकोनॉमी
- इस कोच की सबसे खास बात यह है कि इसमें भी आपको एसी में सफर करने का मौका मिलता है।
- यह 3AC कोच की तरह ही होता है, लेकिन इसे आप 3AC का छोटा वर्जन समझ सकते हैं।
- इस कोच की सीटें 3AC के मुकाबले पतली होती हैं। इसमें आपको स्लीपर कोच की तरह सीटों की अहसास होगा।
- लेकिन स्लीपर कोच के मुकाबले यह बहुत अच्छा कोच है।
- स्लीपर कोच में ऐसी नहीं होता और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को 500 रुपये तक एक टिकट के देने होते हैं।
- 3E कोच में आपको स्लीपर के मुकाबले 200 से 300 रुपये ही एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे और आप आराम से ऐसी में यात्रा कर पाओगे।
- इस कोच में सफाई भी स्लीपर कोच के मुकाबले अच्छी रहती है।
कैसे होता है ट्रेन में 3AC कोच
- 3E के मुकाबले इस कोच की सीटें ज्यादा मजबूत आपको लगेंगी।
- इस कोच के लिए आपको पैसे भी ज्यादा देने होंगे। लंबी दूरी की यात्रा कर रहे लोगों को 1200 से 1400 रुपये तक देने पड़ते हैं।
- लेकिन 3E कोच में आप 700 से 800 रुपये में सफर कर लेंगे।
- 3E और 3AC दोनों ही कोच ऐसी वाले हैं।
- 3AC में आपको सफाई और ज्यादा अच्छी लगेगी।
- ध्यान रखें कि हर ट्रेन में 3E का ऑप्शन नहीं मिलता, केवल कुछ ट्रेनों में ही सुविधा मिलती है।
- ट्रेन में यात्रा के दौरान नियम अगर आप फॉलो करते हैं, तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों