दिल्ली से उत्तराखंड के Munsiyari के लिए कहां से मिलेगी बस, जानिए आसान रूट और घूमने की खास जगह

2 से 3 दिनों की छुट्टियों में दिल्ली से उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मुनस्यारी घूमने का प्लान बना रही हैं? तो पहले सही रूट, ट्रैवल ऑपशन्स और वहां क्या-क्या घूमने की खास जगह है इस बारे में जान लीजिए। ट्रिप प्लान करने में यह सारी डिटेल्स आपके काम आ सकती हैं।  
How to reach Munsyari from Delhi

मसूरी, ऋषिकेश, औली या नैनीताल के अलावा भी उत्तराखंड में कई हिल स्टेशन्स हैं जो भले ही छोटे हैं लेकिन, वहां जाकर ऐसा लगता है जैसे स्वर्ग धरती पर उतर आया है। खूबसूरत वादियां, हरियाली और शहर से दूर की शांति। हम आज जिस हिल स्टेशन के बारे में यहां बताने जा रहे हैं वह भी कुछ ऐसा ही है। यह हिल स्टेशन 2-3 दिन की छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट है और मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। यह हिल स्टेशन और कोई नहीं, बल्कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी है।

पिथौरागढ़ से 135 किलोमीटर की दूरी पर मुनस्यारी नाम छोटा-सा हिल स्टेशन है। यहां सर्दियों में बर्फीली चोटियां और गर्मियों में हरियाली, शांत झीलें देखने को मिलती हैं। इसे मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है और यहां की कई पौराणिक कथाएं भी मशहूर हैं। ट्रेकिंग, स्कीइंग और फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए मुनस्यारी परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। अगर आप भी अपना अलग ट्रिप मुनस्यारी के लिए प्लान कर रही हैं, तो यहां हम बताने जा रहे हैं कि इसके लिए दिल्ली में कहां से बस मिल सकती है और मुनस्यारी में कौन-कौन सी खास घूमने की जगह है?

दिल्ली से मुनस्यारी के लिए बस कहां से मिलेगी?

दिल्ली से मुनस्यारी के लिए जाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। हालांकि, मुनस्यारी के लिए आपको डायरेक्ट ट्रेन नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर आप डायरेक्ट जर्नी करना चाहती हैं, तो बस सस्ता और बेहतर ऑप्शन है। दिल्ली से उत्तराखंड के मुनस्यारी जाने के लिए डायरेक्ट बस दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट से बस मिल जाएगी।

Panchachuli from munsiyari

कश्मीरी गेट से प्राइवेट बस और रोडवेज दोनों ही बसें मिल सकती है। हालांकि, सीधा मुनस्यारी जाने वाली बसें बहुत ही कम हैं। ऐसे में आप चाहें तो उत्तराखंड के काठगोदाम के लिए बस ले सकती हैं। काठगोदाम पहुंचने के बाद वहां से लोकल बस लेकर मुनस्यारी जा सकती हैं।

इसके अलावा काठगोदाम तक ट्रेन भी चलती है। अगर आप चाहें तो काठगोदाम ट्रेन से जा सकती हैं और उसके आगे का सफर बस से कर सकती हैं। काठगोदाम के अलावा हलद्वानी के रास्ते भी मुनस्यारी जाया जा सकता है।

मुनस्यारी में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है?

शांत, हरियाली और खूबसूरत हिल स्टेशन मुनस्यारी ट्रेकिंग और नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। आइए, यहां जानते हैं कि मुनस्यारी में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है।

पंचाचूली चोटियों का व्यू

अगर आपको बर्फीली चोटियों का व्यू अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है, तो मुनस्यारी में पंचाचूली चोटियों का व्यू देखने के लिए जरूर जाएं। पांच बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों को पंचाचूली कहा जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस जगह को पांडवों के स्वर्ग जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला एक पड़ाव माना जाता है और कहा जाता है कि यहां आखिरी बार उन्होंने भोजन बनाया था।

इसे भी पढ़ें: नैनीताल से करीब 48 किमी दूर स्थित यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं, वीकेंड में पहुंच जाएं

माहेश्वरी कुंड

अगर आप ट्रैकिंग की शौकीन हैं तो माहेश्वरी कुंड जरूर जाएं। यह झील थोड़ी-सी चढ़ाई के बाद आती है। लेकिन, जब आप झील के पास पहुंचते हैं तो वहां का व्यू आपका मन मोह सकता है।

नंदा देवी मंदिर

Nanda devi munsiyari

माता पार्वती को समर्पित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए भी आपको 3 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी होगी। हालांकि, यह ट्रेकिंग आसान है और रास्ते में पड़ने वाले नजारे बेहद ही खूबसूरत हैं।

इसे भी पढ़ें: मसूरी-ऋषिकेश और नैनीताल में लगा ट्रैफिक देख कर ट्रिप प्लान कैंसिल कर रहीं हैं, तो इन शांत और खूबसूरत जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

बिर्थी फॉल्स

खूबसूरत वॉटरफॉल मुनस्यारी से 30 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आप अपनी गाड़ी, लोकल सवारी या स्कूटी रेंट पर लेकर पहुंच सकते हैं। हालांकि, गाड़ी से सफर करने के बाद वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए छोटा-सा ट्रेक करना होता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi and Tripadvisor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP