Hidden Places Near Nainital: दिल्ली से करीब 300 किमी की दूरी पर स्थित नैनीताल, उत्तराखंड का एक चर्चित और खूबसूरत हिल स्टेशन है। गर्मी से लेकर मानसून के समय में भी दिल्ली एनसीआर वाले वीकेंड में नैनीताल की वादियों में जरूर पहुंचते हैं। यह सच है कि नैनीताल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, लेकिन जब पर्यटक नैनीताल में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं, तो सिर्फ नैनीताल की चर्चित जगहों को ही एक्सप्लोर करके चले जाते हैं और पास में ही स्थित मुक्तेश्वर जैसी अद्भुत जगह को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मुक्तेश्वर की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। वीकेंड में आप भी घूमने पहुंच जाएं।
मुक्तेश्वर की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले आपको बता दें कि यह नैनीताल जिले में ही स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है, जो मुख्य शहर से करीब 48 किमी दूर है। हालांकि, मुक्तेश्वर को कई लोग एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी मानते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मुक्तेश्वर अल्मोड़ा से महज 42 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, भीमताल से भी करीब 42 किमी ही दूर है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली वाले वीकेंड में ऋषिकेश से करीब 65 किमी दूर स्थित इस हसीन जगह घूम आएं, नहीं आएगा ज्यादा खर्च
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मुक्तेश्वर गांव कई खास चीजों के लिए प्रसिद्ध है। मुक्तेश्वर सबसे अधिक मुक्तेश्वर मंदिर के लिए जाना जाता है। मुक्तेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मान्यता के अनुसार भगवान शिव के इसी जगह एक राक्षस का वध किया था।
मुक्तेश्वर अपनी पौराणिक मान्यताओं के अलावा, शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। मुक्तेश्वर, नैनीताल या अल्मोड़ा की तुलना में कम भीड़-भाड़ वाली जगह है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने मुक्तेश्वर की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं।
यह विडियो भी देखें
मुक्तेश्वर पर्यटकों के लिए के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। खासकर, यहां की प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। यहां नैनीताल से बहुत कम भीड़ मिलती है। इसलिए एकांत में घूमने के लिए वालों के लिए मुक्तेश्वर को जन्नत माना जाता है।
मुक्तेश्वर पर्यटकों के बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। मुक्तेश्वर की वादियों में रॉक क्लाइम्बिंग से लेकर रैपलिंग, ट्रेकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है। मुक्तेश्वर में हिमालय की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: जुलाई में पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेहतरीन रोमांटिक जगहें, जल्दी से ट्रिप प्लान कर लीजिए
मुक्तेश्वर की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमना किसी सपने से कम नहीं। आइए कुछ चर्चित जगहों के बारे में जानते हैं।
मुक्तेश्वर मंदिर: मुक्तेश्वर में आप सबसे पहले मुक्तेश्वर मंदिर के दर्शन कर सकते हैं, जो भगवान शिव को समर्पित है। यहां ट्रेकिंग करके पहुंचा जा सकता है।
चौली की जाली: चौली की जाली को नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां से हिमालय की खूबसूरती को निहार सकते हैं।
भालू गढ़ वॉटरफॉल: मुक्तेश्वर से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित भालू गढ़ वॉटरफॉल एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती देखने लायक होती है।
नैनीताल से मुक्तेश्वर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नैनीताल बस स्टैंड से टैक्सी या कैब भाड़े पर लेकर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, स्कूटी रेंट पर लेकर भी मुक्तेश्वर पहुंच सकते हैं। स्कूटी का किराया प्रतिदिन के हिसाब से करीब 500 रुपये के आसपास होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@cloudfront,doablerealtors
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।