दिल्‍ली से 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इन प्‍लेसेस को बनाएं वीकेंड गेटवे

इस वीकेंड दिल्‍ली से 100 किलोमीटर की दूर पर मौजूद कुछ ऐसे स्‍थानों पर जाएं जहां आप अपने वीकेंड को यूटिलाइज भी कर सकती हैं।

Delhi new weekend gateway is hundred kilometre far away
Delhi new weekend gateway is hundred kilometre far away

देश की राजधानी दिल्‍ली अपने इतिहास और खान-पान के लिए पूरे विश्‍व में मशहूर है। देश के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं और बस जाते हैं। वीकेंड्स पर तो दिल्‍ली में कुछ ज्‍यादा ही भीड़ हो जाती है क्‍योंकी आस-पास के शहरों और कसबों से लोग यहां घूमने आते हैं। अगर आप इस भीड़-भाड़ से हट कुछ समय शांत और रोचक जगह बिताना चाहती हैं तो इस वीकेंड दिल्‍ली से 100 किलोमीटर की दूर पर मौजूद कुछ ऐसे स्‍थानों पर जाएं जहां आप अपने वीकेंड को यूटिलाइज भी कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको दिल्‍ली के नजदिक कुछ ऐसे ही वीकेंड गेटवेज के बारे में बताते हैं।

जब लेना हो गांव का अनुभव

दिल्‍ली बहुत बड़ा शहर है और इसलिए यहां पर बहुत ज्‍यादा भीड़-भाड़ और शोर गुल रहता है। अगर आप इससे परेशान हो गई हैं तो आप दिल्‍ली से 58 किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ फार्म्‍स पर जाकर गांव के शांत जीवन का अनुभव कर सकती हैं। यहां आकर आप अपनी फैमिली के साथ घोड़े और ऊंट की सवारी कर सकती हैं और आउटडोर ऐक्टिविटीज जैसे पेंटिंग और पॉटरी में भी हाथ आजमा सकती हैं।

Delhi new weekend gateway is hundred kilometre far away

पटौदी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर और एक्‍टर सैफ अली खान पटौदी के नवाब और बेगम हैं यह बात तो सभी जानते हैं मगर पटौदी असल में कहां है और यहां पर क्‍या देखने लायक है यह बहुत कम लोगों को पता है। दरअसल दिल्‍ली से महज 87 किलोमीटर दूर गुरुग्राम के नजदीक एक गांव है जिसका नाम पटौदी है। यहां पटौदी पैलेस है। इस पैलेस का एक हिस्‍सा अब होटल बन चुका है और दूसरे हिस्‍से में आज भी सैफ और करीना छुट्टियां बिताने आते हैं।

Delhi new weekend gateway is hundred kilometre far away

सोहना

दिल्‍ली की भीड़ भाड़ से दूर शांति में वीकेंड गुजारना है तो आप के पास एक ऑप्‍शन सोहना का भी है। दिल्‍ली से महज 64 किलोमीटर दूर गुरुग्राम से अलवर के बीच जो रोड जाती है वहां एक छोटा सा कसबा है जिसका नाम सोहना है। यह कसबा अरावली की पहाडि़यों की तलहटी में स्थित है। यहां खूबसूरत झील, हॉट वॉअर स्प्रिंग और भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है। यहां आस-पास बहुत हरियाली है और भीड़-भाड़ कम होने की वजह से यहां पर बहुत शांति भी है।

Delhi new weekend gateway is hundred kilometre far away

धौज कैंप

यह दिल्‍ली से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। फरीदाबाद के नजदीक मांगर गांव में क धौज हे। यहां पर एडवेंचर स्‍पोर्ट्स का मजा लिया जा सकता है। अगर आप पिकनिक मनाना चाहती हैं तो उस लिहाज से भी यह जग बहुत अच्‍छी है। यहां आपको चारों ओर अरावली की पहाडि़यां नजर आएंगी, जो इस जगह को प्राकृतिक तौर पर भी खूबसूरत बनाती हैं। यहां आकर आप रॉक क्‍लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, साइक्लिंग जैसी ऐक्टिविटीज का मजा ले सकती हैं।

Delhi new weekend gateway is hundred kilometre far away

असोला भट्टी सैंच्‍युरी

अगर आप वाइल्‍ड लाइफ लवर है तो आपको दिल्‍ली से कुछ दूर असोला भट्टी बर्ड सैंच्‍युरी आकर बहुत अच्‍छा लगेगा। यहां कई लेक्‍स हैं। इसके अलावा यहां आप देश विदेश की कई बर्ड्स को देख सकती हैं और नेचर फोटोग्राफी भी कर सकती हैं।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP