herzindagi
delhi hot air balloon location and price

Hot Air Balloon Ride: दिल्ली में यहां ले सकते हैं हॉट एयर बलून राइड का मजा, लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस जानें

गर्म हवा के गुब्बारे में बैठकर धरती का खूबसूरत नज़ारा देखना बहुत ही सुखद एहसास होता है। आप भी दिल्ली में हॉट एयर बलून राइड का मजा उठा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-09-15, 11:21 IST

सोशल मीडिया पर आपने हॉट एयर बलून के वीडियो कई बार देखे होंगे। इसे देखने के बाद आपका भी मन हॉट एयर बलून में बैठने का जरूर होता होगा। आपकी भी चाहत होगी कि आप भी अपने शहर का खूबसूरत नजारा आसमान से देख पाएं, लेकिन सवाल ये कि आखिर ऐसा कैसे होगा।

अगर आप भी ऐसा नजारा देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप दिल्ली में रहकर हॉट एयर बलून का मजा उठा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हमा आपको बताएंगे कि आप हॉट एयर बलून का मजा कहां उठा पाएंगे।

टिकट प्राइस

delhi hot air balloon ride location and price

प्रति व्यक्ति 8000 रुपये आपको 1 घंटे के राइड के लिए देने होंगे। (बजट में इन हिल स्टेशन की करें सैर)

समय

  • सुबह- 5:45 AM से 7:00 AM
  • शाम- 3:30 PM से 5:00 PM 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा, पढ़ें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जरूरी बातें

 

जरूरी सूचना

  • टिकट बुक करते समय पैन कार्ड या आधार कार्ड लेकर जाना जरूरी है। 
  • 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे अकेले हॉट एयर बलून राइड नहीं ले सकते। उनके साथ परिवार का कोई सदस्य होना अनिवार्य है। 
  • हॉट एयर बलून में के साथ छेड़छाड़ और वस्तु के टूटने शुल्क लिया जाएगा। 
  • समय और मौसम के आधार पर ही  हॉट एयर बलून का राइड करवाया जाता है। मौसम खराब होने पर आप राइड नहीं ले पाएंगे। (नोएडा के पास खूबसूरत वादियां)

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की इन जगहों पर ले सकते हैं स्काईडाइविंग का मजा, बस एक टिकट के लिए देने होंगे इतने रुपये

 

लोकेशन

  • वसंत कुंज, सी5/14 ग्राउंड फ्लोर, दिल्ली
  • 3rd फ्लोर, 10, सत्य निकेतन, दिल्ली
  • 913-बे सैन साद विहार, द्वारका सेक्टर 22
  • मीनाक्षी गार्डन, न्यू, अशोक नगर
  • नीमराना, मानेसर, सोहना गांव और दमदमा झील के पास 

दिल्ली में आप इन सभी जगहों पर हॉट एयर बलून राइड का मजा उठा सकते हैं। इन सभी जगहों पर आपको राइड का प्राइस अलग-अलग मिल सकता है। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।