Budget hotels in ayodhya: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में भगवान राम का प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। अयोध्या में हुए प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य नजारा सिर्फ हिंदुस्तान ने ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व ने देखा।
देश के प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने के बाद सभी भक्त इस लालसा में बैठे हैं कि अब उन्हें रामलला का दर्शन करने का पूरा मौका मिल जाएगा। इसलिए लाखों भक्त अब अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे होंगे।
अगर आप भी आने वाले समय में भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं, तो इस शहर में मौजूद ऐसे ऐसे सस्ते और बेस्ट आश्रम और गेस्ट हाउस बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम खर्च में रहकर भगवान राम का दर्शन कर सकते हैं।
अयोध्या में स्थित श्री जानकी महल ट्रस्ट शहर का सबसे फेमस गेस्ट हाउस से एक माना जाता है। यह ट्रस्ट अपने 24 घंटे सुविधाओं के लिए आसपास के इलाकों में भी काफी प्रसिद्ध माना जाता है।
श्री जानकी महल ट्रस्ट अगर कोई नॉन एसी कमरा बुक करता है, तो किराया करीब 300-500 रुपये के बीच में बुक कर सकता है। इस गेस्ट हाउस में एसी कमरे भी बुक कर सकते हैं, हालांकि, उसका किराया 1000 रुपये से भी अधिक हो सकता है। इस गेस्ट हाउस में खाने-पीने की चीजों से लेकर गाड़ी पार्किंग करने की भी सुविधा है।
इसे भी पढ़ें: वृन्दावन के इन आश्रमों में रुकने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचें
अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से करीब 150 मीटर की दूरी पर मौजूद शक्ति गेस्ट हाउस एक साफ-सुथरा और बेहतरीन होटल माना जाता है। राम मंदिर दर्शन के लिए आए भक्त आसानी से और बहुत कम खर्च में ठहर सकते हैं।
शक्ति गेस्ट हाउस अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां खाने-पीने से लेकर गर्म और ठंडे पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहती है। यहां आप परिवार के साथ भी बिना किसी डर-भय के ठहर सकते हैं। शक्ति गेस्ट हाउस में नॉन एसी कमरे 500 के अंदर और एसी कमरे करीब 1000 रुपये के अंदर बुक कर सकते हैं। (अयोध्या के आसपास स्थित बेहतरीन हिल स्टेशन)
अयोध्या में स्थित हनुमान गाढ़ी से करीब 1.5 किमी की दूरी पर मौजूद श्री काठिया मंदिर धर्मशाला एक प्रसिद्ध और प्राचीन धर्मशाला माना जाता है। यह धर्मशाला साफ-सुथरे और बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
श्री काठिया मंदिर धर्मशाला में आप 300-500 रुपये के बीच में नॉन एसी कमरे और 1000-1200 रुपये के बीच में एसी कमरे मिल जाते हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे, गर्म पानी, साफ पीने का पानी, लिफ्ट और अतिरिक्त गद्दे जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यहां वाई-फाई की भी सुविधा मिलती है। (सीता जी को मुंह दिखाई में मिला था ये महल)
दर्शन भवन पूरे अयोध्या में एक बेहतरीन गेस्ट हाउस और आश्रम के रूप में भी प्रसिद्ध माना जाता है। राम जन्मभूमि मंदिर के पास में होने के चलते यहां ठहरने के हर समय भक्त पहुंचते रहते हैं।
दर्शन भवन में आप में नॉन एसी कमरे 500-600 के अंदर और एसी कमरे करीब 1000-1200 रुपये के अंदर बुक कर सकते हैं। यहां खाने-पीने की सुविधा के साथ-साथ गर्म पानी, साफ पीने का पानी और अतिरिक्त गद्दे जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यहां गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@rishikeshdaytour.com, yatradham
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।