Ayodhya: अयोध्या में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और गेस्ट हाउस

अगर आप भी अयोध्या में राम दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो शहर में स्थित इन सस्ते आश्रम गेस्ट हाउस और धर्मशाला में बहुत कम खर्च में ठहर कर भगवान का दर्शन कर सकते हैं।

know cheapest guest house and ashram in ayodhya

Budget hotels in ayodhya: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में भगवान राम का प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। अयोध्या में हुए प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य नजारा सिर्फ हिंदुस्तान ने ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व ने देखा।

देश के प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने के बाद सभी भक्त इस लालसा में बैठे हैं कि अब उन्हें रामलला का दर्शन करने का पूरा मौका मिल जाएगा। इसलिए लाखों भक्त अब अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे होंगे।

अगर आप भी आने वाले समय में भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं, तो इस शहर में मौजूद ऐसे ऐसे सस्ते और बेस्ट आश्रम और गेस्ट हाउस बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम खर्च में रहकर भगवान राम का दर्शन कर सकते हैं।

श्री जानकी महल ट्रस्ट (Shri Janki Mahal Trust)

Shri Janki Mahal Trust

अयोध्या में स्थित श्री जानकी महल ट्रस्ट शहर का सबसे फेमस गेस्ट हाउस से एक माना जाता है। यह ट्रस्ट अपने 24 घंटे सुविधाओं के लिए आसपास के इलाकों में भी काफी प्रसिद्ध माना जाता है।

श्री जानकी महल ट्रस्ट अगर कोई नॉन एसी कमरा बुक करता है, तो किराया करीब 300-500 रुपये के बीच में बुक कर सकता है। इस गेस्ट हाउस में एसी कमरे भी बुक कर सकते हैं, हालांकि, उसका किराया 1000 रुपये से भी अधिक हो सकता है। इस गेस्ट हाउस में खाने-पीने की चीजों से लेकर गाड़ी पार्किंग करने की भी सुविधा है।

  • पता- वासुदेव घाट के पास। अयोध्या रेलवे स्टेशन - 2.5 किमी और राम मंदिर से करीब 1 किमी की दूरी पर है।

शक्ति गेस्ट हाउस (Shakti Guest House)

Shakti Guest House

अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से करीब 150 मीटर की दूरी पर मौजूद शक्ति गेस्ट हाउस एक साफ-सुथरा और बेहतरीन होटल माना जाता है। राम मंदिर दर्शन के लिए आए भक्त आसानी से और बहुत कम खर्च में ठहर सकते हैं।

शक्ति गेस्ट हाउस अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां खाने-पीने से लेकर गर्म और ठंडे पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहती है। यहां आप परिवार के साथ भी बिना किसी डर-भय के ठहर सकते हैं। शक्ति गेस्ट हाउस में नॉन एसी कमरे 500 के अंदर और एसी कमरे करीब 1000 रुपये के अंदर बुक कर सकते हैं।(अयोध्या के आसपास स्थित बेहतरीन हिल स्टेशन)

  • पता- प्रोफेसर कॉलोनी, पानी की टंकी के पास, अयोध्या बस स्टैंड से करीब 2.6 किमी दूर।

श्री काठिया मंदिर धर्मशाला (Shri Kathiya Mandir Dharamshala)

Shri Kathiya Mandir Dharamshala

अयोध्या में स्थित हनुमान गाढ़ी से करीब 1.5 किमी की दूरी पर मौजूद श्री काठिया मंदिर धर्मशाला एक प्रसिद्ध और प्राचीन धर्मशाला माना जाता है। यह धर्मशाला साफ-सुथरे और बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

श्री काठिया मंदिर धर्मशाला में आप 300-500 रुपये के बीच में नॉन एसी कमरे और 1000-1200 रुपये के बीच में एसी कमरे मिल जाते हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे, गर्म पानी, साफ पीने का पानी, लिफ्ट और अतिरिक्त गद्दे जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यहां वाई-फाई की भी सुविधा मिलती है।(सीता जी को मुंह दिखाई में मिला था ये महल)

  • पता-छोटी छावनी के पास, वासुदेव घाट। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन - 2.3 किमी और राम मंदिर से करीब 1.5 किमी।

इसे भी पढ़ें:भारत के इन प्रसिद्ध आश्रमों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचे


दर्शन भवन (Darshan Bhawan)

Darshan Bhawan ayodhya

दर्शन भवन पूरे अयोध्या में एक बेहतरीन गेस्ट हाउस और आश्रम के रूप में भी प्रसिद्ध माना जाता है। राम जन्मभूमि मंदिर के पास में होने के चलते यहां ठहरने के हर समय भक्त पहुंचते रहते हैं।

दर्शन भवन में आप में नॉन एसी कमरे 500-600 के अंदर और एसी कमरे करीब 1000-1200 रुपये के अंदर बुक कर सकते हैं। यहां खाने-पीने की सुविधा के साथ-साथ गर्म पानी, साफ पीने का पानी और अतिरिक्त गद्दे जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यहां गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा है।

  • पता-जानकी घाट, श्री राम जन्मभूमि मंदिर से 1.7 किमी और हनुमान गढ़ी से 1.2 किमी की दूरी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@rishikeshdaytour.com,yatradham

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP