क्या आप भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल करती हैं? आज के दौर में ये हमारी बहुत मदद कर रहा है। पर कम ही लोग हैं जो AI का यूज पूरी तरह से कर रहे हैं। दरअसल, ये सिर्फ लैंग्वेज टूल नहीं है, इसकी मदद से आप अपना सीवी बना सकती हैं, अपनी रेसिपीज को कस्टमाइज कर सकती हैं और ट्रैवल में पैसे भी बचा सकती हैं। यकीन नहीं आता? आज मैं आपको ऐसा ही कुछ बताने जा रही हूं। एक ट्रैवल इंफ्लूएंसर की पोस्ट कुछ दिनों पहले बहुत वायरल हो रही थी जिसने न्यूयॉर्क से ब्राजील की अपनी ट्रिप में 500 डॉलर से ज्यादा फ्लाइट्स में बचा लिए थे। ये फेसबुक पोस्ट थी इंफ्लूएंसर Adrian Brambila की। इसके बाद कई इंफ्लूएंसर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ये दावा किया।
अब जब इतने लोगों ने दावा कर ही दिया था, तो मैंने सोचा क्यों ना इसे खुद ट्राई करके देखा जाए। क्या वाकई चैटजीपीटी पैसे बचा सकता है? इसे टेस्ट करने के लिए मैंने खुद फ्लाइट बुकिंग और होटल बुकिंग्स ट्राई कीं। ट्रैवल प्लान्स के हिसाब से चैटजीपीटी को प्रॉम्प्ट दिए और फिर बस शुरू हो गया काम।
इससे पहले कि मैं आपको प्रॉम्प्ट्स बताऊं, आप ये जान लीजिए कि चैटजीपीटी आपकी फ्लाइट्स को बुक नहीं कर सकता है। इसे एक लैंग्वेज टूल और एनालिसिस टूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। ये आपको सही प्रॉम्प्ट्स देने पर जानकारी दे सकता है, लेकिन बुकिंग्स वगैरह आपको अपने हिसाब से ही करनी होगी। तो चलिए बताती हूं कि मैंने क्या किया-
सस्ती फ्लाइट बुकिंग के लिए सबसे पहले AI को दिया ये प्रॉम्प्ट
आपने सुना होगा कि Google flights के जरिए लोग अपनी फ्लाइट प्लानिंग करते हैं, लेकिन ये काम चैटजीपीटी के जरिए भी हो सकता है। सबसे पहले मैंने चैटजीपीटी से पूछा कि वो मुझे दिल्ली से मुंबई तक जाने के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के ट्रिक्स बताए जिसमें हिडन रूट, एयरपोर्ट और टाइमिंग शामिल हों। इस यात्रा को मुझे 10 जुलाई को करना है।
Actual Prompt:
I’m flying from Delhi to Mumbai on 10 July. Find 3 ways to cut costs using flexible airports, hidden city routes, and off-peak timings.
इसके जवाब में AI ने मुझे तीन ट्रैवल हैक्स दिए जिनकी मदद से सस्ती फ्लाइट टिकट बुक की जा सकती है।
1. Skiplagged के जरिए कई शहरों से होते हुए मैं अपनी फ्लाइट बुक कर सकती हूं। इससे सस्ता ऑप्शन मिल जाएगा।
2. उन शहरों में जिनमें मुझे ट्रैवल करना है उनकी जगह मैं दूसरे एयरपोर्ट्स चुन सकती हूं, जैसे मुंबई में दो एयरपोर्ट्स हैं, पुणे भी मुंबई के पास है और वहां की फ्लाइट मुंबई से सस्ती है।
3. सबसे सस्ती फ्लाइट्स का टाइमिंग भी बताया गया जैसे 2 बजे रात से सुबह 6 बजे तक की फ्लाइट्स सस्ती होती हैं। लेट नाइट फ्लाइट्स को रेड आई फ्लाइट कहा जाता है और 11 बजे से 2 बजे के बीच आपको अच्छी डील मिल सकती है।
इसके बाद मैंने सोचा कि क्यों ना इंटरनेशनल ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में पूछा जाए। अभी तक AI ने जो जवाब दिए थे उसमें मुझे कुछ खास समझ नहीं आया। ऐसे में प्रॉम्प्ट चेंज करना सही ऑप्शन था।
इसे जरूर पढ़ें- Instagram से पैसे कैसे कमाएं? AI ने बताए ये शानदार तरीके...जान लीजिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जवाब
AI से कैसे करवाएं ट्रिप प्लान?
अब AI को प्रॉपर बजट दिया गया। एक समय सीमा दी गई, उसे ये बताया गया कि हम कहा जाना चाहते हैं, किस तरह के होटल में रुकना चाहते हैं और कहां से हम अपनी ट्रिप प्लान करेंगे। इसके साथ ही अपने प्रॉम्प्ट में हमने ये भी दिया कि हमारे लिए ऐसी जगह चुने जिसका मौसम अच्छा हो।
Actual Prompt:
I want to go somewhere with good weather for a couple of weeks in August, departing from Delhi. I don’t want to fly any longer than 10 hours. I am into food, relaxing by the beach, and shopping. We have a budget of around 5000rupees a night for accommodation.
इसके जवाब में AI ने थाईलैंड, वियतनाम, श्रीलंका जैसे कई ऑप्शन्स बताए। अपना बजट बनाने का प्लान भी बताया, उन एयरलाइन्स के ऑप्शन बताए जिनमें कम खर्च हो सकता है, जैसे एयरएशिया, इंडिगो, श्रीलंकन, वियतजेट आदि। इसके अलावा, वीजा ऑप्शन, किस जगह नहीं जाना चाहिए आदि भी बताया।
अभी भी हमारे लिए पैसे बचाने की कोई तरकीब सामने नहीं आई थी। हमने प्रॉम्प्ट को थोड़ा और रिफाइन करने की कोशिश की।
AI का वो प्रॉम्प्ट जिसने बताई सस्ती फ्लाइट
ऊपर बताए गए प्रॉम्प्ट के बाद, AI को बस इतना कहना था कि वो हमें बताई गई डेस्टिनेशन के हिसाब से होटल और फ्लाइट डिटेल्स दे। दिल्ली से फुकेत की फ्लाइट डिटेल्स, वहां के होटल कौन से हो सकते हैं और 10 घंटे की फ्लाइट के हिसाब से डिटेल्स दे।
AI Prompt:
Please put examples of flights and hotels.
इसके बाद हमें मिला असली फायदा। AI ने अलग-अलग फ्लाइट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स को 2 मिनट के अंदर स्कैन किया और कई सारे ऑप्शन्स हमें दिए।
अलग-अलग वेबसाइट्स के हिसाब से हमें बताया गया कि सबसे सस्ती फ्लाइट 16,672 रुपये की है जो नॉन स्टॉप है, 4 घंटे 45 मिनट ही लेती है। इसके अलावा, अलग-अलग बजट फ्लाइट ऑप्शन्स दिए और ये भी बता दिया कि 22 अगस्त की डेट सबसे बेस्ट हो सकती है।
इसके साथ ही फुकेत के कई होटल्स बताए। अलग-अलग होटल के साथ, उन वेबसाइट्स का लिंक भी दिया जहां से इन्हें बुक किया जा सकता है। हमारी सुविधा के लिए बीच (beach) रिजॉर्ट और माउंटेन फेसिंग रिजॉर्ट का ऑप्शन भी दिया।
कमरों के ऑप्शन भी दिए कि किस कमरे का आपको कम चार्ज लगेगा। सारे ऑप्शन्स 4800 रुपये से 5500 रुपये तक थे।
इसके बाद हमने एक और प्रॉम्प्ट के साथ AI से पूछा कि वो हमें सिर्फ 22 अगस्त की ऐसी फ्लाइट बताए जिनके जरिए हम पैसे बचा सकते हैं।
Actual Prompt:
Find and compare specific flight options for 22 August
इस प्रॉम्प्ट को डालते ही, AI ने हमें तीन फ्लाइट्स अलग निकल कर दे दीं। ये ऑप्शन 17,500 रुपये से लेकर 24000 रुपये तक की राउंड ट्रिप के थे। क्योंकि हमने 10 घंटे वाला ऑप्शन AI को दे दिया था तो उसने हमें 4 घंटे 50 मिनट का समय लगाने वाली फ्लाइट्स के साथ-साथ एक ले ओवर के साथ 8 घंटे लगाने वाली फ्लाइट का ऑप्शन भी दिया।
इसे जरूर पढ़ें- AI: आलिया से लेकर कैटरीना तक, बुढ़ापे में ऐसी दिखेंगी ये एक्ट्रेस
इसके साथ, तीनों फ्लाइट्स के साथ आने वाले एक्स्ट्रा चार्ज भी बताए। बुकिंग के लिए रेड आई ऑप्शन यानी रात को जाने वाली फ्लाइट्स के बारे में भी बताया।
साथ ही इन फ्लाइट्स का साइड बाय साइड कम्पेरिजन भी दे दिया। यकीनन ऊपर दिए स्क्रीनशॉट में Thai Airasia की फ्लाइट सबसे सस्ती दिख रही है, लेकिन इसमें बैगेज एक्स्ट्रा पेमेंट था और मील्स भी। इतनी लंबी फ्लाइट बुक करने के बाद भी अगर मील्स और बैगेज एक्स्ट्रा हो, तो ये सस्ती फ्लाइट सिर्फ बजट ट्र्रैवलर के लिए ही अच्छी होती।
ऐसे में हमने ऑप्शन नंबर 2 यानी एयर इंडिया की फ्लाइट चुनी। इसमें दो लोगों की टिकट के 1700 रुपये बचे।
ऐसे ही होटल बुकिंग में चार रातों के लिए 5500 की जगह 4800 रुपये वाला कमरा बुक किया जो AI ने पहले ही बता दिया था।
तो कुल मिलाकर चैटजीपीटी ने हमारे लगभग 4500 रुपये बचा लिए। इस ट्रिप की प्लानिंग के लिए कोई और ट्रैवल एजेंट नहीं लगा। आगे के प्रॉम्प्ट्स में चैट जीपीटी ने ये भी बता दिया कि हमें कौन से पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने चाहिए, बाइक ऐप कौन सा है, किस तरह के स्कैम्स से बचना चाहिए, किस दिन कौन सी जगह घूमना चाहिए।
ये ट्रिप प्लान करने में कुल 20-25 मिनट का समय लगा।
Verdict: मैं इंफ्लूएंसर्स के क्लेम से पूरी तरह से सहमत नहीं हूं कि चैटजीपीटी किसी फ्लाइट में ही आपके 400 या 500 डॉलर तक बचा सकता है। उन क्लेम्स को माना जाए, तो इसे यूज करके आपकी यात्रा आधे दाम में होनी चाहिए, लेकिन ये मदद करता है, यह सही है।
आपका क्या कहना है? आप कौन सी चीजों में करती हैं चैटजीपीटी का इस्तेमाल? अपने जवाब हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों