Bollywood Actresses Look in Old Age:जीवन के हर पड़ाव पर हमारे लुक में चेंज आता है। बचपन से लेकर बुढ़ापे तक अगर आप किसी व्यक्ति की तस्वीरें देखेंगे तो उनकी लुक पूरी बदली हुई नजर आएगी। अब आप बॉलीवुड एक्ट्रेस की एआई फोटोज को ही देख लिजिए, जिनमें वो काफी अलग नजर आ रही हैं। आइए हम भी जानते हैं कि सालों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैसी दिखेंगी।
ऐश्वर्या राय सालों बाद कैसी दिखेंगी
ऐश्वर्या राय हर इवेंट में एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं। हालांकि, जब एआई से पूछा गया कि ऐश्वर्या राय बुढ़ापे में कैसी नजर आएंगी, तो हमें काफी इंटरेस्टिंग रिजल्ट मिला। एआई द्वारा जनरेटेड फोटो में ऐश्वर्या रायके बाल सफेद और स्किन पर झुर्रियां नजर आ रही है।
बुढ़ापे में कैसी दिखेंगी दीपिका पादुकोण
एआई द्वारा साझा की गई फोटोज में दीपिका पादुकोण भी काफी अलग नजर आ रही हैं। बहुत से फैंस के लिए उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल है। ना सिर्फ दीपिका, बल्कि रणवीर सिंह का भी सालों बाद चेहरा कैसा दिखेगी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी।
View this post on Instagram
एआई से शेयर की आलिया भट्ट की फोटो
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने आलिया भट्ट के बुढ़ापे की भी ऐसी तस्वीर क्रिएट, जिसे देख फैंस के लिए पहचानना मुश्किल हो गया। फोटो में आलिया का अब से काफी अलग नजर आ रही हैं। आलिया के साथ-साथ रणबीर कपूर का लुक भी काफी वायरल हुआ था।
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ सालों बाद कैसी दिखेंगी?
इन सभी एक्ट्रेस के साथे-साथ कैटरीना कैफ का लुक भी काफी अलग नजर आ रहा है। इन सेलेब्स के अलावा अन्य एक्ट्रेस और स्टार्स की फोटोज भी एआई द्वारा साझा की जा चुकी है।
क्या सच में बुढ़ापे में ऐसी दिखेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस?
बता दें कि एआई मौजूदा डाटा को यूज करते हुए फाइनल रिजल्ट प्रस्तुत करता है। ऐसे में यह तस्वीरें सिर्फ एक अनुमान आधारित हैं। असल में एक्ट्रेस कैसी दिखेगी, वो तो समय ही बताएगा।
इसे भी पढ़ेंःफिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से लेकर 'कभी खुशी कभी गम' तक, बुढ़ापे में ऐसी दिखेंगी ये पॉपुलर जोड़ी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram/ sahixd
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों