herzindagi
can i travel with waiting ticket in vande bharat train

क्या वंदे भारत ट्रेन में वेटिंग टिकट के साथ कर सकते हैं यात्रा, जाने जरूरी जानकारी

त्योहारों के समय ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय में लोग महंगे से महंगा टिकट बुक करके भी यात्रा करने के लिए तैयार हो जाते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-10-21, 22:52 IST

भले ही वंदे भारत ट्रेन की एक टिकट कितनी भी महंगी हो, लेकिन लोगों को इससे यात्रा करना पसंद आ रहा है। देशभर में वंदे भारत ट्रेन का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों की 125 से ज्यादा सेवाएं चल रही हैं, तो वहीं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लाने की तैयारी भी जोरो-शोरो पर है। लेकिन इतनी ट्रेनों के बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे हैं कि अब वंदे भारत ट्रेन, जिसमें टिकट अन्य ट्रेन के मुकाबले महंगी होती है, वह भी अब वेटिंग में हो गई है।

कई लोग हैं, जो इस समय वंदे भारत की वेटिंग टिकट लेकर कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनके मन में यह सवाल चल रहा है कि क्या वह वेटिंग टिकट के वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। अन्य ट्रेनों में अक्सर यात्रियों को वेटिंग टिकट के साथ भी यात्रा करते हुए देखा जाता रहा है। लेकिन अगर वंदे भारत ट्रेन में बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा किया, तो क्या होगा। इससे जुड़ी जानकारी हम आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से देंगे।

वंदे भारत ट्रेन में वेटिंग टिकट के नियम

vande bharat

यह बात ध्यान देने वाली है कि अगर किसी ट्रेन में आपको अच्छी सुविधा मिल रही है, तो नियम तोड़ने पर आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा। अगर आपकी टिकट वेटिंग में है, तो इसका अर्थ होता है कि आपके पास ट्रेन में यात्रा करने के लिए कोई सीट नहीं है। वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कोई सीट नंबर नहीं मिलता। आप चाहे, वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे हो या किसी अन्य ट्रेन में, वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करना रेलवे के नियमों का उल्लंघन माना जाता है।

ऐसा इसलिए, क्योंकि टिकट वेटिंग रहने पर यात्रियों को पैसे वापस मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप यात्रा करते हैं, तो इसका अर्थ है कि आप बिना किसी सीट के यात्रा कर रहे हैं। यह नियम इसलिए बनाए गए है ताकि इससे अन्य यात्रियों को परेशानी न हो। इसलिए अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो आपको वेटिंग टिकट के नियम के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper Train: कुछ ऐसा दिखता है वंदे भारत का स्लीपर कोच, जानें क्या है इसकी खासियत

वंदे भारत ट्रेन में वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने पर क्या होगा?

with waiting ticket in vande bharat train

अगर आप वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करेंगे, तो इसके लिए आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा। इसके लिए आपको अगले स्टेशन पर उतारा भी जा सकता है। TTE द्वारा आपसे 500 रुपये का जुमार्ना लिया जा सकता है। अगर आपने वेटिंग टिकट के साथ लंबी दूरी तय कर ली है, तो फाइन ज्यादा भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper Coach: वंदे भारत की स्लीपर कोच का क्लासी लुक आया सामने, देखें इनसाइड तस्वीरें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।