herzindagi
arvalem caves in goa know here about this place

Arvalem Caves: गोवा में यहां स्थित है पांडवों की गुफा, जानें कैसे पहुंच सकते हैं आप

जो लोग गोवा घूमकर आते हैं, वह अपने ट्रिप में समुद्र तटों की यादों की बात करते हैं, लेकिन अगर आप पांडवों की इस गुफा का नजारा देखने चले गए, तो आप इसकी तारीफ करते हुए नहीं थेकेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-02-15, 18:10 IST

गोवा में घूमने के लिए आपको कई अच्छी जगहें मिल जाएंगी। लोगों को लगता है कि गोवा सिर्फ अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह जगह अपने सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक आकर्षणों के लिए भी मशहूर है। गोवा को बीच के नाम से इसलिए जाना जाता है, क्योंकि यहां केस समुद्र तट चहल-पहल वाले और अच्छी नाइटलाइफ के लिए जाने जाते हैं। लोगों द्वारा भी अक्सर गोवा को अक्सर बीच डेस्टिनेशन के रूप में ही प्रमोट किया जाता है। फिल्मों, सोशल मीडिया और ट्रैवल एजेंसियों के प्रचार में ज्यादातर बीच, पार्टीज और वाटर स्पोर्ट्स को ही दिखाया जाता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको गोवा की अरवलम गुफाओं के बारे में बताएंगे।

अरवलम गुफा कहां स्थित है?

arvalem caves in goa know here about this place1

माना जाता है कि यह गुफा महाभारत के पांडवों का वनवास के दौरान ठहरने का स्थान था। यही कारण है कि इस गुफा को पांडव गुफाएं भी कहा जाता है। इन गुफाओं की वास्तुकला आपको बौद्ध और हिंदू प्रभाव से जुड़ी हुई लगेंगी। यह गुफा अरवलम झरने की ओर जाने वाली रास्ते में पड़ता है। गोवा में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- गोवा के नॉर्थ गोवा जिले में संकेलिम के पास स्थित हैं।
  • पणजी से से गुफा की दूरी लगभग 29 किमी है। यहां पहुंचने में आपको 40 मिनट का समय लग सकता है।
  • इस गुफा की कुछ दूरी पर अरवलम झरना और रुद्रेश्वर मंदिर भी है। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो इन जगहों का नजारा भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गोवा के इन बीच को बनाएं अपना वेडिंग डेस्टिनेशन, तस्वीरों के साथ यादगार हो जाएगा पल

अरवलम गुफा कैसे पहुंचे?

arvalem caves in goa know here about this place4

  • अगर आप थिविम रेलवे स्टेशन से आ रहे हैं, तो आपको लगभग 20 किमी की दूरी है। यहां पहुंचने में आपको लगभग आधे घंटे का समय लग सकता है।
  • नजदीकी हवाई अड्डा- गोवा का डाबोलिम एयरपोर्ट से अरवलम गुफा लगभग 45 किमी है।
  • सड़क मार्ग- आप गोवा में कहीं से भी गुफा जाने के लिए कैब बुक कर सकते हैं। आपको पणजी या मापसा से कैब और बस आपको मिल जाएगी।
  • आप बाइक रेंट पर लेकर भी घूमने जा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-हनीमून मनाने के लिए यहां जाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।