herzindagi
amrit udyan of rashtrapati bhavan opening date and online ticket booking tips 2025

Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान फरवरी में हो गया है खुलने को तैयार, जानें कब और कहां से बुक कर सकते हैं टिकट

अमृत उद्यान सड़क मार्ग और मेट्रो से पहुंचना भी आसान है। इसलिए, आप आसानी से यहां अपने पूरे परिवार को भी यहां घुमाने ले जा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-24, 17:13 IST

अमृत उद्यान हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही आम जनता के लिए खोला जाता है। अमृत उद्यान को आप फूलों की कई प्रजातियां मौसमी होती हैं, जो साल में केवल एक खास समय पर ही देखने को मिलती है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को यह पता होना चाहिए कि अमृत उद्यान साल में केवल 2 बार ही खोला जाता है। एक बार यह फरवरी से मार्च तक खुलता है, इसके बाद यह अगस्त में खोला जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी अमृत उद्यान 2 फरवरी 2025 से पर्यटकों के लिए खोला जाने वाला है, आप यहां 3 मार्च तक यात्रा के लिए जा सकते हैं। अगर आप रंग-बिरंगे फूलों और हरे-भरे वातावरण का नजारा देखने पसंद करते हैं, तो आपको इसके बंद होने से पहले यहां घूमकर जरूर आना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमृत उद्यान पहुंचने और ऑनलाइन टिकट बुक करने के आसान टिप्स बताएंगे।

अमृत उद्यान खुलने का समय

amrit udyan of rashtrapati bhavan opening date and online ticket booking tips 2025

यहां आप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यात्रा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि लास्ट एंट्री शाम 5 बजकर 15 मिनट पर होती है। ऐसा, इसलिए क्योंकि अगर आप इससे ज्यादा लेट आते हैं, तो आपको उद्यान घूमने का समय नहीं मिलेगा। शाम 6 बजे सभी को उद्यान से बाहर जाना पड़ता है। उद्यान बड़ा है और अगर आप यहां आ रहे हैं, तो आपको अच्छा समय देना पड़ेगा। यह पार्क हफ्ते में 6 दिन खुला रहता है, सोमवार के दिन यह आम लोगों के लिए बंद रहता है।

  • अगर आप यहां जा रहे हैं, तो अ प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू के पास स्थित राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से ले सकते हैं।
  • अमृत उद्यान का नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटेरियट यानी केंद्रीय सचिवालय है। यहां से पहुंचना आपके लिए आसान होगा, क्योंकि शटल सेवा भी मिलती है।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले नहीं जानते हैं अगर ये 5 बातें, तो रिफंड मिलने में हो सकती है दिक्कत

अमृत उद्यान ऑनलाइन टिकट बुकिंग

amrit udyan of rashtrapati bhavan opening date and online ticket booking tips

  • अमृत उद्यान घूमने के लिए आपको टिकट पर एक भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ते। यहां घूमना निशुल्क है। लेकिन फिर भी आप इसकी टिकट फ्री में ऑनलाइन आरक्षित कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके खुलने के बाद होम पेज पर आपको Book Your Visit Now का ऑप्शन मिलेगा।

amrit udyan of rashtrapati bhavan opening date and online ticket

  • यहां क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिस पर आपसे यात्रा की तारीख, समय और यात्रियों की संख्या के बारे में पूछा जाएगा।
  • सभी डिटेल्स पर क्लिक करने के बाद आप Continue पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी टिकट बुक हो जाएगी।
  • यह दिल्ली में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है। वीकेंड पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- फरवरी में खोज रहे हैं 30 हजार के बजट में टूर पैकेज, तो IRCTC के ये ट्रिप प्लान आयेंगे आपके काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।