herzindagi
After monsoon plan trip for Kerala

मानसून के बाद कर रही हों ट्रिप प्‍लान तो जरूर जाएं केरल के ये 7 स्‍थान

बारिश और बाढ़ की वजह से केरल में काफी तबाही मची हुई है। मगर, मानसून के बाद केरल के लिए ट्रिप प्‍लान की जा सकती है। हम आपको केरल के कुछ खास टूरिस्‍ट प्‍वॉइंट्स बताने जा रहे हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-01, 18:39 IST

बारिश और बाढ़ के चलते भले ही केरल में काफी तबाही मची हो मगर मानसून के थमने के बाद केरल की खूबसूरती फिर से वापिस लौट आएगी और फिर से केरल में यात्रियों और ट्रैवल लवर्स की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो जाएगी। हालाकि सब कुछ ठीक होने में थोड़ा वक्‍त लगेगा मगर केरल में वो रौनक वापिस लौट आएगी जो इस वक्‍त उससे छिन चुकी है। आज हम आपको केरल के कुछ ऐसी टीरिस्‍ट अट्रेक्‍शन प्‍वॉइंट्स के बारे में बताएंगे जो अलग-अलग विशेषताओं को समेटे हुए हैं। हालाकि बारिश और बाढ़ ने इन प्‍वॉइंट्स को काफी नुकसान पहुंचाया है मगर आने वाले दिनों में केरल में फिर से टूरिस्‍ट को अट्रैक करने लगेगा। 

मुन्‍नार 

मुन्‍नार यूं तो एक बेहद खूबसूरत हिल स्‍टेशन है और चाय के बागानों के लिए फेमस है लेकिन यहां साल में एक बार अलग तरह का फूल खिलता है जिसे नीलकुरिंजी का फूल कहते हैं। यह फूल केवल साल में एक बार खिलता है और केरल के मुन्‍नार में ही इन्‍हें देखा जा सकता है। यहां पर आकर आप जायकेदार चाय का मजा भी ले सकते है।

After monsoon plan trip for Kerala

अलेप्पी

आपने हाउस बोट के बारे में जरूर सुना होगा। इसका मजा आप केवल केरल के अलेप्‍पी में ले सकती हैं। यह बोट आपको पानी के रास्‍ते जंगलों और टापुओं का दौरा कराती है। इसके अंदर खाने पीने से लेकर रहने सोने सभी की व्‍यवस्‍था होती हैं। 

थेककडी

अगर आप वाइल्‍ड लाइफ लवर है तो आपको केरल के थेककडी जरूर जाना चाहिए। यह जगह अपने जंगलों के लिए फेमस है। यहां आपको हाथी, गौर सहित दूसरे वन्‍यजीव भी देखने को मिलेगे। यहां पर एक झील भी है जिस पर आप बोटिंग का मजा भी ले सकती हैं। 

After monsoon plan trip for Kerala

कोवलम 

समुद्री बीचों के लिए मशूहर केरला में मौजूद कोवलम आकर आप खूबसूरत बीचेज पर सैर का मजा ले सकती हैं। यहां कोवलम बीच, द लाइटहाउस बीच और हवाह बीच जैसे कई मशहूर बीच मौजूद हैं। अगर आप क्रूज ट्रैवल और आयुर्वेदिक स्‍पा का मजा लेना चाहती हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत ही अच्‍छी है। यहां सन सैट देखने का मजा भी कुछ और ही है। 

यह विडियो भी देखें

 कुमारकोम

वेम्बानद झील के शांत किनारे पर बसा कुमारकोम केरल का एक छोटा और खूबसूरत नगर है। पहले यह जगह रबड़ प्लान्टेशन के लिए पहचानी जाती थी। अब यह स्थान पक्षी अभयारण्य के रूप में विकसित हो चुका है। कुमारकोम पक्षी पर अनुसंधान करने वाले लोगों के लिए भी आदर्श जगह है।

 

बेकेल

अगर आप हिस्‍ट्री लवर हैं तो आप केरल के खुबूसुरत कसबे बेकेल आ सकती हैं। अरब सागर के किनारे बसे इस स्‍थान बेकेल का किला काफी मशहूर है। खासतौर पर इस किले पर कई फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है। ये केरल का सबसे संरक्षित किला है। 

After monsoon plan trip for Kerala

कोजहिकोडे

साउथ इंडियन फूड खाने के शौकीनों के लिए कालीकट के नाम से जाना जाने वाला कोजहिकोडे घूमने के लिए काफी अच्‍छा विकल्‍प है। इतिहास, संस्‍कृति और शिक्षा का यहां आपको मिला जुला संगम देखने को मिलेगा। कालीकट का मालाबार फूड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दम बिरयानी, कलममाकाया और चट्टी पथरी जैसे कुछ व्यंजन यहां के सबसे चर्चित खाद्य हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।