Main Image zee

स्ट्रेस को कम करने के लिए इंटरटेनमेंट का डोज जरूरी, घर में रहकर ZEE5 पर इन शो का लीजिए मजा

मौजूदा स्थिति को देखकर कई लोग तो तनाव के शिकार भी हो रहे हैं तो कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से भरपूर टीवी सीरियल, वेब सीरीज और फिल्मों के डोज से अपना मनोरंजन करें। 
Editorial
Updated:- 2020-04-17, 11:14 IST

महामारी की वजह से अभी लोग घर पर हैं। कुछ लोग वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं तो कुछ न्यूज देखकर, घर में एक रूम से दूसरे रूम तक चक्कर लगाकर अपना दिन काट रहे हैं यानी बोर हो रहे हैं। यही नहीं, टीवी पर पसंदीदा शो के नए एपिसोड ना आने की वजह से चेहरे पर उदासी छाई हुई है। मौजूदा स्थिति को देखकर कई लोग तो तनाव के शिकार भी हो रहे हैं और पूरे दिन वायरस का बोझ अपने सर पर लेकर चल रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, फिर आपको जरूरत है रूटीन चेंज करने की।  

आपको बस इतना करना है कि आप शांत रहें और कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से भरपूर टीवी सीरियल, वेब सीरीज और फिल्मों के डोज से अपना मनोरंजन करें। ऐसे कॉन्टेंट न केवल आपका भरपूर इंटरटेनमेंट करेंगे, बल्कि आपके मूड को भी लाइट करेंगे और स्ट्रेस को दूर भगाएंगे। ZEE5 इंटरटेनमेंट का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको हर तरह की फिल्में, शो और पसंदीदा सीरियल देखने को मिलेगा। यहां आपको कई दिलचस्प और प्रीमियम वेब सीरीज फ्री में देखने को मिलेगा। इन वेब शो में आप अपने पसंदीदा स्टार को भी देख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर शो ऐसे हैं जो आपको आखिरी तक बांधे रखेंगे। आइए उन्हीं के बारे में बात करते हैं- 

तीन नए एक्सक्लूसिव और मजेदार शो

अगर आप वेब शो के दीवाने हैं तो आपको ZEE5 एप पर जरूर जाना चाहिए। हाल ही में इसने तीन नए एक्सक्लूसिव शो ऐड किये हैं, जिनमें राम कपूर, साक्षी तंवर, रोनित रॉय जैसे बड़े सितारे हैं। ये तीनो शो प्रीमियम है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। आइए उन्हीं शो पर नजर डालते हैं -   

कहने को हमसफर हैं – अगर आपको रोमांटिक ड्रामा पसंद है, तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए। इसमें लव, मैरिज एंड लॉयल्टी को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है। इसमें रोनित रॉय और मोना सिंह जैसे स्टार भी हैं, जिनकी एक्टिंग का लोहा हर कोई मानता है। ये दोनों हर फ्रेम में जचे हैं। इसके अलावा इस वेब सीरीज में गुरदीप कोहली भी हैं, जो रोनित रॉय की पत्नी बनी हुई हैं।

करले तू भी मोहब्बत - राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी टेलीविजन की दुनिया में सबसे लोकप्रिय जोड़ी मानी जाती है। अब ये वेब सीरीज में भी लोकप्रिय हो रहे हैं। ‘करले तू भी मोहब्बत’ में ये दोनों स्टार अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं। अगर आपको रोमांस, नोंकझोंक और फन पसंद है, तो ZEE5 पर चल रहा ये वेब सीरीज जरूर देखें।  

बारिश – इसकी कहानी एक गुजराती बिजनेसमैन अनुज (शरमन जोशी) और एक मराठी लड़की गौरवी (आशा नेगी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पूरी तरह से अजनबी हैं। शरमन जोशी ने कई बार अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया है। इनकी कई फिल्में आज भी लोगों के जेहन में है। इस वेब सीरीज में शरमन जोशी और आशा नेगी दोनों ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है।

फ्री में रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी फिल्में

इस दबाव वाले समय में आप वेब सीरीज के अलावा कुछ फिल्में भी देख सकते हैं। ZEE5 प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में बिना किसी चार्ज के उपलब्ध हैं। अगर आप घर बैठे कॉमेडी, रोमांटिक और एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आपको प्लेटफॉर्म पर भरपूर कॉन्टेंट मिल जाएगा। इनमें एबीसीडी, बहन होगी तेरी, बत्ती गुल मीटर चालू, बाबूमोशाय बंदूकबाज, पलटन, ग्रेट ग्रांड मस्ती, यमला पगला दीवाना फिर से जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

पसंदीदा सीरियल्स का लीजिए मजा

वैसे जरूरी नहीं है कि हर किसी को वेब सीरीज या फिर फिल्में पसंद हो। कई लोगों को टीवी सीरियल की स्टोरी ही बहुत पसंद आती है। वो एक-एक किरदार की स्टोरी को बहुत ही अच्छे से एंजोय करते हैं। लेकिन अभी टीवी पर आपके पसंदीदा सीरियल के नए एपिसोड नहीं आ रहे हैं। ZEE5 के जरिए आप नये-पुराने सभी तरह के सीरियल्स और शो देख सकते हैं। यहां आप लीड कपल्स के फेवरेट पल, परफॉर्मेंस और पुरारे एपिसोड देख सकते हैं जैसे कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, गुड्डन, कुर्बान हुआ आदि। इसमें कई पुराने लोकप्रिय सीरियल्स ऐसे भी हैं जो अभी टीवी पर तो नहीं आ रहे, लेकिन आप ZEE5 पर आसानी से देख सकते हैं। वो सीरियल्स हैं जोधा अकबर, बेगूसराय और जमाई राजा आदि। 

अब अपने मूड को बदलने के लिए और स्ट्रेस को दूर करने लिए इंटरटेनमेंट का डोज लेना शुरू कर दें। ये आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ आपके दिमाग और मन को भी शांत रखेगा। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।