'ये है मोहब्बतें' एक ऐसा शो है, जिसे दर्शकों का बहुत सारा प्यार और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन एक कठिन तथ्य यह सुनने को मिला कि 6 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद, 'ये है मोहब्बतें' अब बंद हो जाएगा। क्योंकि डॉक्टर इशिता भल्ला उर्फ ईशी मां अपने सफर को खत्म कर रही हैं, इसलिए शो में फीमेल लीड निभाने वाली दिव्यंका त्रिपाठी दहिया ने हाल ही में एक इमोशनल नोट लिखा है। दिव्यंका ने उसी के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है और पिछले 6 सालों में अपने फैंस और शुभचिंतकों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया।
View this post on Instagram
''हम सभी जीवन में ऐसे पलों का अनुभव करते हैं, जहां हमें यह तय करना मुश्किल होता है कि हम खुश हैं या दुखी हैं या दोनों हैं। यह निश्चित रूप से उन उदाहरणों में से एक है। मैं 6 साल की इस अविस्मरणीय यात्रा के दौरान फैंस द्वारा मुझ पर बरसाए गए प्यार से बेहद खुश हूं और इस बात से भी दुखी हूं कि यह अद्भुत अध्याय अपने निष्कर्ष पर पहुंच रहा है। 6 साल मैंने इशिता की भूमिका निभाई, जो ताजी हवा के झोंके की तरह आया, इसने मुझे फिर से जीवंत कर दिया और मुझे अपने व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं की जानकारी लेने में हेल्प की। जब मुझे इशिता के चरित्र के रूप में प्यार हुआ, तो मुझे अहसास हुआ और मैंने पूरे दिल से इसे स्वीकार कर लिया। जब भी मैं अलग-अलग जगहों पर जाती थी और लोग मुझे इशिता कहते थे, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती थीं।''
इसे जरूर पढ़ें:‘यह है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी के ‘Summer Ethnic Look’ से लें टिप्स
लेकिन सच तो यह है कि दिव्यंका त्रिपाठी 'ये हैं मोहब्बतें' शो जल्द ही अपनी स्पिन-ऑफ सीरीज 'ये है चाहतें' में बदल जाएगा। इस बारे में जानने के लिए हरजिंदगी ने खासतौर पर दिव्यांका त्रिपाठी से कुछ सवाल पूछें, तब उन्होंने हमें बताया।
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
1. YHM के 6 साल बाद, अब जब शो ऑफ-एयर हो रहा है, तो आपको कैसा लग रहा है?
YHM की जर्नी इतनी स्मूथ और यादगार थी कि पता ही नहीं चला कि 6 साल कैसे बीत गए।
2. शो ने आपको पूरी तरह से अलग पहचान दी है, इसके बारे में आपका क्या कहना है?
मैं सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे इशिता का किरदार निभाने का मौका मिला। वह ताजी हवा का झोंका बनकर आया और हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी। मैं हमेशा YHM और कई कारणों से एकता की शुक्रगुजार रहूंगी।
View this post on Instagram
3. क्या आप YHC का हिस्सा होंगे?
मुझे विश्वास है कि मैं 'ये है चाहतें' के कुछ एपिसोड का हिस्सा बनूंगी। लेकिन अभी तक मुझे इसकी सही जानकारी नहीं हूं।
इसे जरूर पढ़ें: दिव्यांका ने शेयर की भोपाल से मुंबई तक पहुंचने की उनकी कहानी
एकता कपूर के इस शो का प्रीमियर 3 दिसंबर 2013 को हुआ था। यह शो करीब 6 साल बाद ऑफ-एयर हो रहा है और इसकी जगह स्पिन-ऑफ सीरिज ये है चाहतें ले रहा है। 19 दिसंबर को 'ये है चाहतें' का प्रीमियर होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों